Pakistan US Relations: ट्रंप ने फिर से की पाकिस्तान की तारीफ, पीएम शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर से की बंद कमरे में बातचीत
Pakistan US Relations: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बंद कमरे में मुलाकात की. यह पहली बार था जब शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ओवल ऑफिस में भेंट की.
Pakistan US Relations: अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में गर्मजोशी के संकेत मिल रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इस मुलाकात में सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी शरीफ के साथ मौजूद रहे. यह पहली बार था जब शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ओवल ऑफिस में भेंट की. इस प्रेस के लिए बंद ओवल ऑफिस सत्र रखा गया था.
यह मुलाकात कई मायनों में ऐतिहासिक रही क्योंकि जुलाई 2019 में इमरान खान के बाद कोई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ओवल ऑफिस में नहीं पहुंचा था. चर्चा का दायरा व्यापक रहा जिसमें द्विपक्षीय रिश्ते, व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक चुनौतियां शामिल थीं. शरीफ की यह यात्रा अमेरिका में व्यस्त सप्ताह का हिस्सा रही. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान आठ अरब और मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ ट्रंप की अगुवाई वाली बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसमें गाजा में जारी इजरायल-हमास युद्ध खत्म करने पर चर्चा हुई. इसके अलावा शरीफ ने न्यूयॉर्क में क्लाइमेट समिट को संबोधित किया और शुक्रवार को महासभा में पाकिस्तान का औपचारिक भाषण देने वाले हैं.
मुलाकात का महत्व
इस मुलाकात का बहुत बड़ा महत्व भी है. शहबाज शरीफ की सरकार ट्रंप प्रशासन के साथ संबंध मजबूत करने पर जोर दे रही है. जून में ट्रंप ने सेना प्रमुख मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच पर बुलाया था. इसके बाद मुनीर ने ट्रंप का नाम नोबेल शांति पुरस्कार के लिए आगे बढ़ाया. पाकिस्तान सरकार ने इसे भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने में ट्रंप की भूमिका से जोड़ा. ट्रंप ने भी इस मुलाकात से पहले सार्वजनिक तौर पर शरीफ और मुनीर की तारीफ की. उन्होंने उन्हें महान नेता बताते हुए कहा कि फील्ड मार्शल बहुत महान व्यक्ति हैं और प्रधानमंत्री भी.
अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों में तनाव
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों में तनाव देखने को मिल रहे हैं. रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर ट्रंप की नाराजगी बढ़ी है. पिछले महीने उन्होंने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत तक शुल्क बढ़ा दिया. इसके विपरीत, अमेरिका और पाकिस्तान के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. जुलाई में दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हुआ जिसके तहत अमेरिका पाकिस्तान के तेल भंडार विकास में मदद करेगा और पाकिस्तानी निर्यात पर शुल्क कम करेगा. शरीफ ने भी ट्रंप का समर्थन करते हुए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए आगे किया, जबकि मोदी ने ट्रंप को इसका श्रेय देने से परहेज किया. हालांकि ट्रंप ने पिछले हफ्ते ट्रंप ने घोषणा की और कहा है कि भारत के साथ व्यापार वार्ता जारी है और जल्द ही सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे.