ईरान-इजरायल जंग में फंसा पाकिस्तान, पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त उछाल; जनता बेहाल

ग्लोबल लेवल पर क्रूड ऑयल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं और इसका सबसे बड़ा झटका पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की जनता को लगा है. पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी गई है.

Pinterest
Princy Sharma

Pakistan Petrol-Diesel Price Hike: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष ने अब पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. इस जंग का असर सिर्फ राजनीतिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि आम लोगों की जेब पर भी पड़ने लगा है. ग्लोबल लेवल पर क्रूड ऑयल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं और इसका सबसे बड़ा झटका पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की जनता को लगा है.

पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी गई है. सरकार ने रविवार रात अचानक ऐलान करते हुए पेट्रोल-डीजल महंगे कर दिए और नई कीमतें 16 जून 2025 से लागू कर दी गईं.

पेट्रोल-डीजल की नई कीमत

सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में 4.80 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 7.95 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अब पेट्रोल की नई कीमत 258.43 पाकिस्तानी रुपये और हाई-स्पीड डीजल की कीमत 262.59 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

सरकार ने क्या कहा?

यह फैसला OGRA और संबंधित मंत्रालयों की सिफारिशों पर लिया गया है. सरकार का कहना है कि यह एक एडजस्टमेंट है और इसे अगले 15 दिनों के बाद दोबारा रिव्यू किया जाएगा, लेकिन तब तक जनता को इन बढ़ी हुई कीमतों के साथ ही जीना होगा. डॉन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की जनता इस फैसले से बेहद नाराज है. आम लोग पहले ही महंगाई की मार झेल रहे हैं और अब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से रोजमर्रा की जिंदगी और भी मुश्किल हो गई है.

ईरान-इजरायल तनाव

इस सबके पीछे वजह है ईरान-इजरायल के बीच जारी तनाव, जिसने अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार को झकझोर दिया है. ब्रेंट क्रूड की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच चुकी है, जबकि WTI क्रूड 73.99 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इस युद्ध की स्थिति और बिगड़ती है, तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम और भी तेजी से बढ़ सकते हैं  और इसका असर सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत समेत अन्य देशों पर भी पड़ सकता है.