Pakistan News: पाकिस्तान में बड़ा हादसा; मुल्तान में सिलेंडर फटने से गिरी 3 मंजिला इमारत, 9 की मौत

Pakistan News: पाकिस्तान के मुल्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक एक तीन मंजिला इमारत में गैस सिलेंडर फट गया, जिसके बाद इमारत गिर गई. मलबे में फंसे लोगों को निकालने में 5 घंटे लग गए.

India Daily Live

Pakistan News: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के मुल्तान में गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे को लेकर पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने दुख जताया है. 

पाकिस्तानी मीडिया डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिला आपातकालीन अधिकारी डॉ. कलीमुल्लाह ने बताया है कि शवों और घायलों को पांच घंटे के ऑपरेशन के बाद मलबे से बचाया गया है. इस काम में 70 बचाव कर्मियों को लगाया गया है. उन्होंने कहा है कि मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं. ये हादसा हरम गेट के पास मोहल्ला जवादियान इलाके में हुई है.

मुल्तान कमिश्नर ने दिए हाई लेबल जांच के आदेश

मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) सेवानिवृत्त कैप्टन रिजवान कादिर ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के आदेश दिए है. उन्होंने कहा है कि आसपास की इमारतों की जांच के लिए एक तकनीकी टीम का गठन किया गया है. क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) मुल्तान सोहेल चौधरी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हादसा सिलेंडर विस्फोट के कारण हुआ है, जिसके बाद इमारत ढह गई.

तीन मंजिला इमारत के मलबे में दबे लोग, 5 घंटे में निकाले

उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में सिलेंडर के बाद ढही इमारत के मलबे में लोग फंस गए. हादसे की सूचना पर मुल्तान की कमिश्नर मरियम खान भी घटना स्थल पर पहुंचीं, जहां उन्होंने इमारतों की स्थिति की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि खतरनाक इमारतों के सर्वे के लिए नगर निगम को आदेश दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने इस त्रासदी की हाई लेबल जांच कराने का फैसला लिया है. 

घायलों का निश्तार में चल रही है इलाज 

मुल्तान की आयुक्त मरियम खान ने पुष्टि की है कि घायलों का निश्तार अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुल्तान डीसी कादिर ने कहा कि समिति की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मुहम्मद सैफ करेंगे. ये समिति घटना के कारणों और नुकसान की विस्तृत समीक्षा करेगी. इसके साथ ही शहर की बाकी इमारतों की भी जांच की जाएगी. 

सीएम मरियम नवाज शरीफ ने जताया दुख

घटना को लेकर पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि ये एक त्रासदी है.  उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पीएमएल-एन पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हैं. साथ ही घटना की जांच कराई जाएगी.