पाकिस्तान छोड़ रहे डॉक्टर और इंजीनियर, सोशल मीडिया पर उड़ा सेना प्रमुख के दावों का मजाक!
पाकिस्तान ने पिछले 24 महीनों में 5,000 डॉक्टर, 11,000 इंजीनियर देश छोड़कर चले गए. जिसके बाद लोग सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर तंज कस उनके 'brain gain' के दावे का मजाक उड़ा रहे है.
नई दिल्ली : पाकिस्तान में एक सरकारी रिपोर्ट ने हलचल मचा दी है. कई लोग इस रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान की सरकार और आसिम मुनीर पर निशाना साध रहे हैं. 'X' से लेकर कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस रिपोर्ट के बारे में लगातार बात चल रही हैं.
इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने पिछले 24 महीनों में 5,000 डॉक्टर, 11,000 इंजीनियर देश छोड़कर चले गए. जिसके बाद लोग सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर तंज कस उनके 'brain gain' के दावे का मजाक उड़ा रहे है. ऐसा लिए क्यूंकि उन्होंने हाल ही में बड़े पलायन को एक पॉजिटिव आउटलुक दिया था.
पाकिस्तान सेना प्रमुख के दावे झूठे
बता दें कि इस रिपोर्ट के आते ही पाकिस्तान सेना प्रमुख के कई दावे झूठे साबित हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि वह उनके मुल्क़ को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं इस रिपोर्ट को पूर्व पाकिस्तानी सीनेटर मुस्तफा नवाज़ खोखर ने हाईलाइट किया था.
खोखर ने इमिग्रेशन डेटा के साथ ट्वीट किया, 'इकोनॉमी को ठीक करने के लिए पॉलिटिक्स को ठीक करें! पाकिस्तान चौथा सबसे बड़ा फ्रीलांसिंग हब भी है और इंटरनेट बंद होने से $1.62 बिलियन का नुकसान हुआ है, जिससे 2.37 मिलियन फ्रीलांसिंग नौकरियां खतरे में पड़ गई है."
अधूरे डॉक्यूमेंट वाले यात्रियों के विदेश जाने पर बैन
इस रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में 727,381 पाकिस्तानियों ने विदेश में नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इससे पाकिस्तान की एक चिंताजनक तस्वीर लोगों के सामने आ रही है. ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन एंड ओवरसीज एंप्लॉयमेंट द्वारा हाल ही में जारी किए गए डेटा ने लोगों को प्रश्न पूछने पर मजबूर कर दिया है.
चिंता की बात यह है कि यह पलायन अब सिर्फ़ गल्फ में मजदूरी करने वाले मजदूरों या विदेश में घुसने की कोशिश करने वाले 'पेशेवर भिखारियों' तक ही सीमित नहीं है. गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने 'पेशेवर भिखारियों' और अधूरे डॉक्यूमेंट वाले यात्रियों के विदेश जाने पर बैन लगाने की घोषणा की.
हेल्थ-केयर सेक्टर पर सबसे ज़्यादा असर
इस रिपोर्ट की मानें तो इसका सबसे बड़ा असर हेल्थ-केयर सेक्टर पर पड़ा है. 2011 से लेकर 2024 के बीच पाकिस्तान में 2,144% नर्स देश छोड़कर गए है. पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार इस साल भी यही हाल रहा है.
वहीं इमिग्रेशन डाटा देखकर कई लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और खासकर आसिम मुनीर की बात का मजाक उड़ा रहे हैं. कई लोग 'X' पर इस लापरवाही को सीरियसली लेने और लोगों को आने वाले कल की चिंता करने को कह रहे हैं.