menu-icon
India Daily

पाक पीएम काकर का तालिबान पर निशाना, कहा- सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान में बढ़े आतंकी हमले

Pakistan News: बुधवार को केयर टेकर पीएम अनवारुल हक काकर ने कहा कि 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता कब्जाने के बाद देश में आतंकी हमलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
पाक पीएम काकर का तालिबान पर निशाना, कहा- सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान में बढ़े आतंकी हमले

Pakistan News: पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने देश में हो रहे आतंकी हमलों के लिए अफगानिस्तान की सरकार पर निशाना साधा है. बुधवार को केयर टेकर पीएम अनवारुल हक काकर ने कहा कि 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता कब्जाने के बाद देश में आतंकी हमलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. उन्होंने इसके लिए टीटीपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि टीटीपी के आतंकी अफगानी धरती का उपयोग पाकिस्तानियों के ऊपर हमले में कर रहा है.


हमारी सोच के उलट हुआ 


पाक समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, उन्होंने कहा कि काकर ने अवैध प्रवासियों के निर्वासन के मसले को आतंकवाद विरोधी अभियान से जोड़ा. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगस्त 2021 में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद हम शांति की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हमारी सोच के बिलकुल उलट हुआ. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विरोधी समूहों के खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करेंगे,खासकर तहरीक-तालिबान पाकिस्तान के खिलाफ. आतंकी गतिविधियों को पाक के खिलाफ और स्वीकार नहीं किया जाएगा.

60 फीसदी आतंकी घटनाओं में इजाफा

काकर ने कहा कि अंतरिम अफगान सरकार की सत्ता में वापसी के बाद देश में 60 फीसदी आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है वहीं आत्मघाती हमलों में 500 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. उन्होंने इसके लिए टीटीपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि टीटीपी के आतंकी अफगानी धरती का उपयोग पाकिस्तानियों के ऊपर हमले में कर रहा है.

15 अफगानी नागरिकों की गई जान


पाक पीएम काकर ने पत्रकारों से बात करने के दौरान कहा कि देश में हुए आत्मघाती हमलों में 15 अफगानी नागरिकों की भी जान गई है. आतंक विरोधी अभियान के दौरान पाक एजेंसियों की कार्रवाई में 64 अफगानी नागरिकों की मौत हुई है. पाक पीएम काकर का यह बयान हाल ही में देश में आतंकी घटनाओं में वृद्धि के बाद आया है.

 

यह भी पढ़ेंः  Israel Hamas War: बीमारियों का अब गढ़ बन रहा गाजा ! WHO ने चेताया