पहलगाम हमले के साथ ही कांधार हाईजैक का बदला पूरा, देखें अजहर मसूद के भाई रऊफ असगर के जनाजे का वीडियो

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर रऊफ असगर को पाकिस्तान के बहावलपुर के अंदर मिसाइल हमले में मार गिराया गया.

Imran Khan claims
X

Rauf Asghar Jaish E Mohammed Commander Killed: 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर रऊफ असगर को पाकिस्तान के बहावलपुर के अंदर मिसाइल हमले में मार गिराया गया. बता दें, 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय मिसाइल हमलों ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा सहित नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया.  यह ऑपरेशन भारत ने 7 मई की रात को पाकिस्तान और PoK में आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए शुरू किया था.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आतंकी रऊफ असगर का जनाजा निकाला जा रहा है. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी और ISI अधिकारी मौजूद थे जो आतंकी समूहों और पाकिस्तान के सुरक्षा प्रतिष्ठान के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता. 

अजहर के 10 सदस्य की मौत

रऊफ असगर जैश के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का छोटा भाई था. मृतकों में अजहर के परिवार के 10 सदस्य और उसके चार करीबी सहयोगी शामिल थे. हमले में विशेष रूप से भारतीय सीमा से लगभग 100 किलोमीटर दूर बहावलपुर में स्थित जैश के मुख्यालय को निशाना बनाया गया था.

1999 का कंधार अपहरण

रऊफ असगर भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक था. वह कई घातक आतंकी हमलों की योजना बनाने के लिए जाना जाता था, जिसमें 1999 का कंधार अपहरण (IC-814) भी शामिल है, जिसके कारण भारत को मसूद अजहर और अन्य आतंकवादियों को रिहा करना पड़ा था. वह 2001 के भारतीय संसद हमले और 2016 के पठानकोट एयरबेस हमले के पीछे भी उसका ही हाथ था.

India Daily