अमेरिका में 70 साल के सिख बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, देखें गुरुद्वारे जाते समय हमले का खौफनाक वीडियो

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 70 वर्षीय सिख बुजुर्ग हरपाल सिंह पर गॉल्फ क्लब से बेरहमी से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना नॉर्थ हॉलीवुड के एक गुरुद्वारे के पास हुई. सिंह की हालत नाजुक है और अब तक तीन सर्जरी हो चुकी हैं. सिख समुदाय ने पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, जबकि पुलिस इसे फिलहाल नफरत से जुड़ा अपराध नहीं मान रही है.

web
Kuldeep Sharma

लॉस एंजेलिस में सोमवार को एक दर्दनाक घटना ने सिख समुदाय को हिला कर रख दिया है. रोज़ की तरह टहलने निकले 70 वर्षीय हरपाल सिंह पर एक अज्ञात व्यक्ति ने गॉल्फ क्लब से हमला कर दिया. हमले की तीव्रता इतनी थी कि वे खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़े. इस हमले के बाद जहां पूरा समुदाय दहशत में है, वहीं परिवार और साथी उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार घटना पिछले सोमवार की है जब हरपाल सिंह रोज़ाना की तरह गुरुद्वारे के पास टहल रहे थे. पुलिस के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति साइकिल पर सवार था और अचानक उसने उन पर गॉल्फ क्लब से वार करना शुरू कर दिया. हमले के बाद सिंह सड़क पर बेहोश पड़े थे और उनके पास वही गॉल्फ क्लब पड़ा था जिससे हमला किया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी की उम्र करीब 50 साल है.

अस्पताल में चल रहा है इलाज

हमले में हरपाल सिंह के चेहरे की कई हड्डियां टूट गईं और उनके दिमाग में खून जमा हो गया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां अब तक तीन सर्जरी हो चुकी हैं. उनके भाई गुरदियल सिंह रंधावा के अनुसार, वे पूरी तरह बेहोश हैं और डॉक्टर उन्हें लगातार सिडेशन पर रखे हुए हैं. रंधावा ने भावुक होकर कहा, "भगवान ने चमत्कार किया, वरना वह लगभग मर चुके थे."

समुदाय की नाराज़गी और डर

सिख समुदाय इस घटना से बेहद आहत है और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहा है. सिख कोएलिशन की लीगल डायरेक्टर मुन्मीत कौर ने कहा "यह घटना न सिर्फ हरपाल सिंह पर हमला है बल्कि हमारे पूरे समुदाय की सुरक्षा पर सवाल है. हम चाहते हैं कि यहां सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि लोग बेखौफ होकर रह सकें."

पुलिस कर रही है जांच

लॉस एंजेलिस पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है और फिलहाल मामले को नफरत से जुड़ा अपराध नहीं माना गया है. जिला 7 की सिटी काउंसिल सदस्य मोनिका रोड्रिगेज ने कहा "हमारे समुदाय के एक सदस्य पर हमला, हम सब पर हमला है." पीड़ित का परिवार जनता से अपील कर रहा है कि जो भी व्यक्ति इस घटना के बारे में कुछ जानता हो, वह पुलिस को जानकारी दे ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके.