नॉर्थ कैरोलिना में टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया प्राइवेट जेट, देखें आखिरी क्षणों का CCTV फुटेज; 7 की मौत
नॉर्थ कैरोलिना में टेकऑफ के तुरंत बाद बिजनेस जेट क्रैश हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व NASCAR ड्राइवर ग्रेग बिफल और उनका परिवार भी हादसे का शिकार हुआ.
नई दिल्ली: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना से एक दर्दनाक विमान हादसे की खबर सामने आई है, जहां टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद एक बिजनेस जेट क्रैश हो गया. इस हादसे के आखिरी क्षणों का CCTV फुटेज भी सामने आया है. उस समय विमान में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई. घटना ने पूरे इलाके में शोक का माहौल बना दिया है.
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विमान में पूर्व NASCAR रेसिंग ड्राइवर ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे भी सवार थे. जानकारी के मुताबिक, यह बिजनेस जेट नॉर्थ कैरोलिना के स्टेट्सविले एयरपोर्ट से उड़ान भरकर रवाना हुआ था. टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट ने किसी वजह से विमान को वापस लैंड कराने की कोशिश की. इसी दौरान विमान संतुलन खो बैठा और कुछ ही पलों में जमीन पर गिरकर क्रैश हो गया.
देखें वीडियो
कितना भयानक था ये हादसा?
हादसा इतना भयानक था कि किसी को बचने का मौका नहीं मिला. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा. हालांकि तब तक सभी यात्रियों की मौत हो चुकी थी. नॉर्थ कैरोलिना स्टेट हाईवे पेट्रोल ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि विमान में कुल सात लोग सवार थे. किसी के जीवित मिलने की सूचना नहीं है.
सांसद रिचर्ड हडसन ने क्या बताया?
मीडिया रिपोर्ट्स और सांसद रिचर्ड हडसन के बयान के अनुसार, मरने वालों में रिटायर्ड NASCAR ड्राइवर ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी क्रिस्टीना ग्रॉसु बिफल और उनके दो बच्चे शामिल हैं. रिचर्ड हडसन परिवार के करीबी दोस्त बताए जाते हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी सभी मृतकों के नामों की आधिकारिक पुष्टि की जा रही है.
सांसद रिचर्ड हडसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि ग्रेग बिफल और उनका परिवार बेहद दयालु और मददगार था. उनके अचानक चले जाने से खेल जगत और समाज को गहरा नुकसान हुआ है.
क्यों हुआ ये हादसा?
इस हादसे की जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड द्वारा की जा रही है. NTSB ने बताया कि एक विशेष जांच टीम को घटनास्थल के लिए भेजा गया है. टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि टेकऑफ के तुरंत बाद विमान में क्या खराबी आई. जांच में तकनीकी खराबी, मानवीय चूक और मौसम से जुड़े पहलुओं की भी पड़ताल की जाएगी.
यह विमान हादसा कई गंभीर सवाल खड़े करता है. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान को वापस क्यों मोड़ा गया, इसका जवाब जांच के बाद ही सामने आएगा.
और पढ़ें
- PM मोदी को 'ऑर्डर ऑफ ओमान' में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया, प्रधानमंत्री को मिला 29वां अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान
- 17 साल की नाबालिग के साथ 4 किशोरों ने कार में 6 घंटे तक किया गैंगरेप, जानें कहां हुई दिल्ली के निर्भया कांड जैसी हैवानियत?
- पाकिस्तानी सैनिकों का गाजा भेजने का दबाव…जानें ट्रंप की दोस्ती असीम मुनीर को कैसे पड़ रही भारी?