menu-icon
India Daily

नाइजीरियाई सेना अपने ही नागरिकों पर गिराए बम, एयर स्ट्राइक में 16 की मौत

लोग अपराधियों से बचने के लिए भाग रहे थे, जब अचानक वायु सेना ने एक एयर स्ट्राइक की. इस हमले में न केवल गिरोह के सदस्य मारे गए, बल्कि कई नागरिक भी घायल हुए और उनकी जान चली गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Nigerian army dropped bombs o
Courtesy: Social Media

नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी ज़म्फ़ारा राज्य में नाइजीरिया की वायु सेना द्वारा किए गए एक हवाई हमले में कम से कम 16 नागरिकों की मौत हो गई है. यह घटना उस समय हुई जब स्थानीय नागरिकों ने खुद को हथियारबंद गिरोह से बचाने के लिए प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, यह गिरोह फ़िरौती के लिए लोगों को बंधक बनाता है, और स्थानीय लोग इन्हीं गिरोहों से अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

वायु सेना ने एयर स्ट्राइक की

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, ये लोग अपराधियों से बचने के लिए भाग रहे थे, जब अचानक वायु सेना ने एयर स्ट्राइक की. इस हमले में न केवल गिरोह के सदस्य मारे गए, बल्कि कई नागरिक भी घायल हुए और उनकी जान चली गई. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, वायु सेना की इस कार्रवाई में नागरिकों और अपराधियों दोनों का नुक़सान हुआ, जो कि एक दुखद और जटिल स्थिति पैदा कर रहा है.

नाइजीरिया में हाल के वर्षों में इस प्रकार के हमले और गिरोहों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जो नागरिकों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रही हैं. ज़म्फ़ारा राज्य सहित कई अन्य क्षेत्रों में अपराधी गिरोहों का आतंक बढ़ चुका है, जो फ़िरौती के लिए लोगों को बंधक बना लेते हैं. ऐसे गिरोहों से बचने के प्रयासों के कारण यह संकट और भी गंभीर हो गया है. 

16 शव बरामद

वायु सेना की इस एयर स्ट्राइक पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इसने असैनिक नागरिकों को भी अपनी चपेट में लिया है. नाइजीरिया सरकार के लिए यह एक गंभीर चिंता का विषय है कि कैसे इन गिरोहों से निपटा जाए, बिना नागरिकों के जान-माल को नुकसान पहुंचाए.  हमले की जगह से 16 शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा इस हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.