जेडी वेंस ने जोहरान ममदानी का उड़ाया मजाक! न्यूयॉर्क मेयर पद के हैं उम्मीदवार, 9/11 हमले को लेकर दिया था 'अजीब' बयान
न्यूयॉर्क शहर में मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी चर्चे में हैं. हालांकि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उनके खिलाफ हमला बोला है.
नई दिल्ली: न्यूयॉर्क शहर में मेयर पद के लिए चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. हालांकि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शनिवार को ममदानी पर तीखा हमला बोला है. वेंस ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक पोस्ट भी शेयर किया है.
जेडी वेंस ने एक्स पर लिखा कि ममदानी के मुताबिक 9/11 हमले की असली शिकार उनकी चाची थी. जिन्हें कथित तौर पर बुरी नजरों का सामना करना पड़ा. उन्होंने जोहरान का एक छोटा सा क्लिप भी शेयर किया, जिसमें वे 9/11 के बाद अपने परिवार द्वारा झेले गए मुस्लिम विरोधी पूर्वाग्रह को याद करते हुए आंखों में आंसू भरे नजर आ रहे थे.
जोहरान ममदानी ने क्यों दिया ये बयान?
जोहरान ममदानी ने ब्रोंक्स के इस्लामिक कल्चरल सेंटर के बाहर अपने अनुभव को साझा किया था. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी चाची ने 9/11 के बाद हिजाब पहनने के डर से मेट्रो में सफर करना बंद कर दी थी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले के बाद मुस्लिम न्यूयॉर्कवासियों को डर के साथ जीना पड़ा था.
इतना ही नहीं ममदानी ने यह भी कहा कि यह डर आज भी कायम है. ऐसे कहते हुए उनके आंखों में आंसू भी नजर आए. उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो, रिपब्लिकन कर्टिस स्लीवा और मेयर एरिक एडम्स पर नस्लवादी टिप्पणियों का आरोप लगाया. उनके इस भाषण पर सवाल उठाए जाने के बाद ममदानी ने कहा कि उनका भाषण मुस्लिम समुदाय को एकजुट करने और उनके दर्द को आवाज देने के लिए था.
इजरायल-फिलिस्तीन पर क्या बोले जोहरान ममदानी?
मेयर पद चुनाव को लेकर हलचल तेज है. चुनाव प्रचार दौरान ममदानी ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले अपने धर्म को कम महत्व दिया था, ताकि लोग उन्हें उनकी धार्मिक पहचान से जोर कर ना देखें. लेकिन अब उन्हें इस फैसले पर पछतावा है. उन्होंने कहा कि मैं अपने धर्म को छिपाने की कोशिश में गलत था. अब मैं अपनी मुस्लिम पहचान पर गर्व करता हूं.
उन्होंने कहा कि अब परछाई में नहीं बल्कि उजाले में अपनी पहचान को अपनाएंगे. ममदानी इजरायल और फिलिस्तीन पर अपने विचारों को लेकर भी चर्चे में हैं. हालांकि अगर इस चुनाव में ममदानी जीत हासिल करते हैं तो वे न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बनेंगे.