शादीशुदा बिना डर के किसी से भी बना सकते हैं संबंध, नहीं होगा अपराध, 100 साल पुराना कानून हुआ खत्म
New York Adultery Laws: शादी के बाद अगर पति या पत्नी का गैर संबंध बनाना अपराध के रूप में माना जाता है. लेकिन अब न्यूयॉर्क ने शुक्रवार को एक सदी से भी पुराने कानून को रद्द कर दिया है. इस कानून के तहत शादी के बाद बाहर संबंध रखने वाले व्यक्ति को जेल भी हो सकती थी.
New York Adultery Laws: शादी के बाद अगर पति या पत्नी का गैर संबंध बनाना अपराध के रूप में माना जाता है. लेकिन अब न्यूयॉर्क ने शुक्रवार को एक सदी से भी पुराने कानून को रद्द कर दिया है. इस कानून के तहत शादी के बाद बाहर संबंध रखने वाले व्यक्ति को जेल भी हो सकती थी.
न्यूयॉर्क में इस कानून को रद्द करते हुए गवर्नर कैथी होचुल ने एक बिल पर हस्ताक्षर किए, जो 1907 से अस्तित्व में था. गवर्नर होचुल ने कहा, 'हालांकि मैंने अपने पति के साथ 40 सालों का सुखमय वैवाहिक जीवन बिताया है और यह मेरे लिए इस बिल पर हस्ताक्षर करना कुछ अजीब सा लगता है, लेकिन मुझे पता है कि लोग अक्सर मुश्किल रिश्तों में होते हैं. ये मुद्दे व्यक्तिगत रूप से निपटने चाहिए, न कि हमारे अपराध justice system के जरिए. आइए इस पुराने और हास्यास्पद कानून को किताबों से हटा दें.'
कब हुआ पहली बार इस्तेमाल?
न्यूयॉर्क राज्य ने adultery को डिफाइन किया था कि जब कोई व्यक्ति अपने पति या पत्नी के रहते हुए या दूसरे व्यक्ति के पति या पत्नी के रहते हुए, किसी और के साथ शारीरिक संबंध बनाता है तो उसे बेवफाई कहा जाता है. इस कानून का पहला इस्तेमाल कानून लागू होने के कुछ हफ्तों बाद हुआ था, जब एक शादीशुदा आदमी और एक 25 साल की महिला को गिरफ्तार किया गया था.
दर्जनोंभर लोगों पर लगा आरोप
न्यूयॉर्क के राज्य विधानसभा सदस्य चार्ल्स लेवाइन, जिन्होंने इस बिल को प्रायोजित किया उन्होंने कहा कि 1970 के दशक से अब तक इस कानून के तहत लगभग दर्जन भर लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ पांच मामलों में ही लोग दोषी पाए गए हैं.