एक हाथ में बंदूक दूसरे में मोबाइल.., मिनियापोलिस शूटिंग का नया वीडियो आया सामने; ICE फायरिंग ने खड़ा किया बड़ा विवाद

मिनियापोलिस में ICE अधिकारी की फायरिंग से जुड़ा नया वीडियो सामने आने के बाद देशभर में विवाद और विरोध तेज हो गया है. घटना में रेनी गुड की मौत हुई और जांच को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

@TRobinsonNewEra x account
Km Jaya

नई दिल्ली: अमेरिका के मिनियापोलिस में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट के अधिकारी द्वारा की गई फायरिंग से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे देश में बहस और विरोध को और तेज कर दिया है. यह वीडियो 47 सेकंड का है और इसे ICE अधिकारी जोनाथन रॉस के नजरिये से रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है. वीडियो में रॉस रेनी गुड की कार के आसपास घूमते हुए नजर आते हैं और उनके हाथ में बंदूक के साथ मोबाइल फोन भी दिखता है.

इस घटना में रेनी गुड की गोली लगने से मौत हो गई थी. मिनेसोटा के एक प्रॉसिक्यूटर ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ा कोई भी वीडियो या सबूत हो तो जांच एजेंसियों के साथ साझा करें. यह घटना उस समय हुई जब देश में बड़े पैमाने पर इमिग्रेशन कार्रवाई चल रही थी.

वीडियो में क्या देखा गया?

वीडियो में देखा गया कि गुड अपनी कार में बैठी थीं और बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह नाराज नहीं हैं. इसी दौरान उनकी पत्नी भी मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रही थीं और अधिकारी से बहस करती नजर आईं. कुछ ही पलों बाद अन्य अधिकारी कार के पास पहुंचे और गुड को कार से बाहर निकलने के लिए कहा गया. इसके बाद गुड ने कार आगे बढ़ाई और उसी क्षण अधिकारी ने फायरिंग कर दी.

इस फायरिंग के बाद गुड की कार अनियंत्रित होकर आगे बढ़ी और अन्य गाड़ियों से टकरा गई. घटना के बाद पूरे मिनियापोलिस में प्रदर्शन शुरू हो गए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अधिकारी की कार्रवाई को आत्मरक्षा बताया है.उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अधिकारी की जान खतरे में थी और उसने खुद को बचाने के लिए गोली चलाई.

हालांकि मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे बकवास बताया है. पुलिसिंग विशेषज्ञों ने भी सवाल उठाया है कि एक हाथ में बंदूक और दूसरे में मोबाइल लेकर रिकॉर्डिंग करना प्रशिक्षण का हिस्सा कैसे हो सकता है.

ICE की नीति क्या कहती है?

ICE की नीति के अनुसार हर कार्रवाई के दौरान बॉडी कैमरा चालू होना चाहिए, लेकिन इस मामले में यह स्पष्ट नहीं है कि बॉडी कैमरा चालू था या नहीं. रेनी गुड की पत्नी ने कहा कि अब मुझे अपने बेटे को पालना है और उसे सिखाना जारी रखना है. जैसा कि रेनी मानती थी, कि ऐसे लोग हैं जो उसके लिए एक बेहतर दुनिया बना रहे हैं.

गुड की मौत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद से इमिग्रेशन अभियानों से जुड़ी कम से कम पांचवीं मौत है, जिसकी गूंज मिनियापोलिस से कहीं ज्यादा दूर तक सुनाई दी है. ट्रंप प्रशासन का विरोध करने के लिए बने एक ग्रुप इंडिविज़िबल के अनुसार, इस वीकेंड और भी विरोध प्रदर्शनों की योजना है.