menu-icon
India Daily
share--v1

NASA प्रशासक बिल नेल्सन आज आ रहे हैं भारत, दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष सहयोग पर करेंगे चर्चा

NASA Administrator Visit to India: नासा चीफ अपने इस दौरे पर कई महत्वपूर्ण बैठकों में शिरकत करेंगे. अपनी भारत यात्रा के दौरान वे बेंगलुरू स्थित इसरो के मुख्यालय का दौरान करेंगे, यहां वे कुछ भारतीय वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे.

auth-image
Shubhank Agnihotri
NASA प्रशासक बिल नेल्सन आज आ रहे हैं भारत, दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष सहयोग पर करेंगे चर्चा

NASA Administrator Visit to India: नासा प्रमुख बिल नेल्सन सोमवार को भारत और यूएई की यात्रा के लिए रवाना होंगे. नासा ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है. नासा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि नेल्सन स्पेस एक्सप्लोरेशन से जुड़े क्षेत्रों खासतौर पर भारतीय स्पेस एजेंसी ( इसरो ) के साथ 2024 में लॉन्च होने वाले NISAR मिशन को लेकर भारत की यात्रा करने वाले हैं.

इसरो वैज्ञानिकों से करेंगे मुलाकात 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नासा चीफ अपने इस दौरे पर कई महत्वपूर्ण बैठकों में शिरकत करेंगे. अपनी भारत यात्रा के दौरान वे बेंगलुरू स्थित इसरो के मुख्यालय का दौरान करेंगे, जहां वे कुछ भारतीय वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे. नेल्सन की भारत यात्रा बाइडन के उस बयान के बाद हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और अमेरिका साथ में उड़ान भरने को तैयार हैं. इस यात्रा के दौरान वे इंडियन स्पेस साइंटिस्ट के साथ NISAR मिशन को लेकर जानकारियां भी साझा करेंगे.


निसार मिशन 2024 में होगा लॉन्च 


रिपोर्ट के मुताबिक, नासा प्रमुख अपनी इस यात्रा के दौरान इसरो के वैज्ञानिकों के साथ निसार मिशन को लेकर अहम जानकारियों को साझा करेंगे. आपको बता दें कि निसार मिशन को लेकर दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच लगभग काम पूरा हो चुका है. निसार मिशन  इसरो और नासा के बीच पहला सैटेलाइट मिशन है. यह 2024 में लॉन्च होने को है.

धरती पर नजर रखेगा यह मिशन 


नासा और इसरो जिस मिशन पर साथ काम कर रहे हैं वह आगामी समय में बेहद कारगर साबित होगा. इस मिशन के जरिए धरती पर होने वाली जलवायु गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. इसेक अलावा इस मिशन की मदद से प्रॉकृतिक खतरों, कृषि, भूजल, जैसे कई विषयों पर अध्ययन किया जा सकेगा.

 

यह भी पढ़ेंः Israel Tanker Hijack: अदन की खाड़ी में हाईजैक हुआ इजरायली तेल टैंकर, चालक दल में भारतीय नागरिक भी शामिल