अमेरिका में भारतीय लड़की निकिता की हत्या को लेकर परिवार का बड़ा खुलासा, एक्स रूममेट ने पैसों के लिए उतारा मौत के घाट

अमेरिका में भारतीय लड़की निकिता की हत्या हो गई थी, जिसके बाद अब उसके परिवार वालों ने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि एक्स रूममेट ने पैसों की वजह से निकिता की हत्या की थी.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में रहने वाली भारतीय मूल की युवती निकिता गोदिशाला की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर परिवार ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. परिवार का कहना है कि निकिता की हत्या किसी प्रेम संबंध के कारण नहीं बल्कि पैसों के विवाद की वजह से हुई.

निकिता के पिता आनंद गोदिशाला ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि आरोपी युवक उनकी बेटी का प्रेमी नहीं था. उनके अनुसार, वह पहले निकिता के साथ रूम शेयर करता था. उस अपार्टमेंट में कुल चार लोग रहते थे और आरोपी उन्हीं में से एक था. आनंद गोदिशाला का कहना है कि उनकी बेटी करीब चार साल पहले काम के सिलसिले में अमेरिका गई थी और वहीं एक डेटा एनालिस्ट के रूप में काम कर रही थी.

पैसों के लेन-देन से जुड़ा था विवाद

परिवार के अनुसार, आरोपी युवक ने निकिता से समय-समय पर बड़ी रकम उधार ली थी. जब वह भारत लौटने की तैयारी कर रहा था, तब निकिता ने उससे अपने पैसे वापस मांगे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. पिता का आरोप है कि पैसे लौटाने के दबाव के कारण ही आरोपी ने निकिता की हत्या कर दी और इसके बाद भारत भाग गया.

नए साल की रात हुई थी आखिरी बात

निकिता के पिता ने बताया कि 31 दिसंबर की रात उनकी बेटी ने उन्हें फोन कर नए साल की शुभकामनाएं दी थीं. इसके बाद परिवार का उससे संपर्क नहीं हो पाया. कुछ दिनों बाद पुलिस ने उसकी मौत की पुष्टि की.

आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज

अमेरिकी पुलिस के अनुसार, निकिता की मौत चाकू से किए गए हमले के कारण हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जांच एजेंसियों का मानना है कि यह हत्या पहले से योजना बनाकर की गई थी.

परिवार की मांग: जल्द मिले न्याय

निकिता के परिवार ने भारत और अमेरिका की सरकारों से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द कानून के सामने लाया जाए. साथ ही उन्होंने बेटी का शव जल्द भारत लाने की भी अपील की है ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके. यह मामला न सिर्फ विदेश में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा पर सवाल उठाता है बल्कि पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतने की भी एक कड़ी चेतावनी देता है.