आसमान में उड़ रहा था विमान, तभी आई तकनीकी खामी ने घायल कर दिए 50 यात्री

Latam Airlines: चिली एयरलाइंस द्वारा संचालित विमान में तकनीकी खामी की वजह से दर्जनों यात्री घायल हो गए. यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही मेडिकल फैसिलिटी देनी पड़ी.

India Daily Live

Latam Airlines: सिडनी से ऑकलैंड जा रही LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट LA800 बोइंग 787-9 एक बड़े हादसे का शिकार हो गई. उड़ान के दौरान आई तकनीकी खामी की वजह से विमान पर सवार दर्जनों यात्री जख्मी हो गए. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, चिली एयरलाइंस लैटम द्वारा संचालित विमान में तकनीकी खामी के कारण विमान को जोरदार झटका लगा जिससे 50 यात्री जख्मी हो गए. 

रिपोर्ट के अनुसार,  इस हादसे के दौरान सात यात्री और तीन क्रू मेंबर गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूजीलैंड के समाचार पत्र हेराल्ड ने एयरलाइंस के हवाले से बताया कि विमान में तकनीकी खराबी की वजह से जोरदार झटका महसूस किया गया जिस कारण कई यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

फ्लाइटइवेयर के मुताबिक, फ्लाइट निर्धारित समय पर सोमवार को ऑकलैंड हवाई अड्डे पर उतरने में कामयाब रही. हादसे के दौरान कई यात्रियों ने सीट बेल्ट नहीं पहन रखी थी. एयरलाइंस के स्पोक्सपर्सन ने हेराल्ड को तकनीकी हादसे के बारे में ही बताया. इसके आगे की जानकारी देने से उन्होंने इंकार कर दिया. 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हाटो होन सेंट जॉन एम्बुलेंस ने एयरपोर्ट पर ही घायलों का इलाज किया और घायलों को अस्पताल भेज दिया.  हेराल्ड ने एक यात्री के हवाले से कहा कि उड़ान के दौरान उसे एक बड़े झटके का अनुभव हुआ था.