चीन के केमिकल प्लांट में भीषण विस्फोट, 5 की मौत; वीडियो में टैंक के साथ आसमान में उड़ता दिखा शख्स

यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी कीटनाशक क्लोरपाइरीफोस निर्माता है. विस्फोट के बाद सैकड़ों मीटर ऊंचे भूरे और नारंगी धुएं के बादल आसमान में उठते देखे गए. इस विस्फोट में कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Sagar Bhardwaj

चीन के शेडोंग प्रांत में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे शेडोंग युडाओ केमिकल के संयंत्र में एक भीषण विस्फोट हुआ. यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी कीटनाशक क्लोरपाइरीफोस निर्माता है. विस्फोट के बाद सैकड़ों मीटर ऊंचे भूरे और नारंगी धुएं के बादल आसमान में उठते देखे गए. इस विस्फोट में कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है.

19 लोग घायल, 6 लोग लापता
चीनी सरकारी मीडिया के अनुसार, इस विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19 अन्य घायल हैं. छह लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इस विस्फोट के सामने आए एक वीडियो में घटनास्थल से काले धुएं के घने गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं. वहीं घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी हैं, और हताहतों की सटीक संख्या की पुष्टि होना बाकी है.

पूरे इलाके में फैला धुआं और धूल 
विस्फोट के बाद 200 से अधिक आपातकालीन कर्मियों को शेडोंग युडाओ केमिकल फैक्ट्री में भेजा गया. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह संयंत्र कीटनाशकों, फार्मास्यूटिकल्स, और रासायनिक मध्यवर्ती उत्पादों का विकास, उत्पादन और बिक्री करता है. एक स्थानीय निवासी ने बताया, “विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के क्षेत्र में धुआं और धूल फैल गई.” 

अधिकारियों ने शुरू की जांच
अधिकारियों ने विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह घटना रासायनिक संयंत्रों में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाती है. बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस हादसे ने स्थानीय समुदाय में दहशत पैदा कर दी है, और लोग सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं.