Masood Azhar family death in operation sindoor: भारत ने 15 दिन बाद पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. आतंकिस्तान में बैठा मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया है. अब वो बोल रहा है कि इससे अच्छा तो मैं ही मर जाता. इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के पंजाब में स्थित बहावलपुर ट्रेनिंग सेंटर को ही मिट्टी में मिला दिया. यहीं से आतंकियों का आका ट्रेनिंग सेंटर चलाया करता था. कुख्यात आतंकी मसूद अजहर ने इसे बसाया था. संसद पर हुए आतंकी हमले के पीछे भी इसी का हाथ था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर रात भर हमले किए. इसमें कोटली, मुरीदके और बहावलपुर में प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाया गया. बहावलपुर की जिस मस्जिद को सेना ने उड़ाया है वहां अक्सर आतंकवादी मसूद अजहर रात गुजारा करता था.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर खून के आँसू रो रहा है. अपने ही कर्मो का फल वो भूगत रहा है. इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार से 10 लोगों की मौत हुई है. जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की ओर से खुद इस बात की पुष्टि की गई है.
'भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं.' खून के आंसू रो रहा मसूद अजहर खुद को संभाल नहीं पा रहा है. उसने कहा कि अच्छा होता कि वो भी इस हमले मारा जाता.जैश-ए-मोहम्मद ने अपने एक बयान में कहा है कि उसकी बड़ी बहन के साथ मौलाना कशफ का पूरा परिवार मारा गया. मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां, बाजी सादिया के पति समेत सबसे बड़ी बेटी के चार बच्चे घायल हैं. ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मारे हुए हैं.'खबरों की माने तो एयरस्ट्राइक में मारे गए अजहर के परिवार के सदस्यों और करीबियों को आज ही दफनाया जाएगा.