'भारत के सबसे बड़े भगोड़े...', जश्न में डूबे नजर आए ललित मोदी और विजय माल्या, वीडियो में देखें कैसे उड़ाया मजाक?
इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं. लंदन से सामने आए एक नए वीडियो में दोनों को पार्टी करते देखा गया, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं. लंदन से सामने आए एक नए वीडियो में दोनों को पार्टी करते देखा गया, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. वीडियो में की गई टिप्पणियों को भारत का मजाक उड़ाने के तौर पर देखा जा रहा है. वर्षों से प्रत्यर्पण का सामना कर रहे इन दोनों व्यक्तियों की खुली जश्नबाजी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
लंदन में हुई पार्टी का वीडियो वायरल
हाल ही में सामने आए वीडियो में ललित मोदी मजाकिया अंदाज में खुद और माल्या को 'भारत के सबसे बड़े भगोड़े' बताते हुए सुनाई देते हैं. इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. कई लोगों ने इसे भारत और उसकी कानून व्यवस्था का खुला मजाक बताया.
इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़ा विवाद
ललित मोदी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आइए भारत में इंटरनेट पर फिर से धूम मचाते हैं. जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त #vijaymallya! लव यू. इस पोस्ट को दोनों के बीच गहरी दोस्ती और बिना किसी पछतावे के जश्न मनाने के रूप में देखा गया, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया.
सरकार पर तंज की चर्चा
इस वीडियो और पोस्ट को भारतीय सरकार पर तंज के रूप में देखा जा रहा है. भारत लंबे समय से ललित मोदी और विजय माल्या दोनों को वापस लाने की कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने टिप्पणी करते हुए कहा कि दोनों खुलेआम जश्न मना रहे हैं, जबकि भारतीय एजेंसियां वर्षों से उनके प्रत्यर्पण के लिए प्रयासरत हैं.
पहले भी पार्टी करते देखा गया
यह पहली बार नहीं है जब दोनों को साथ में पार्टी करते देखा गया हो. इससे पहले भी ललित मोदी ने लंदन में विजय माल्या के लिए पार्टी का आयोजन किया था. उस पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इन आयोजनों में कई नामी हस्तियों की मौजूदगी ने भी लोगों का ध्यान खींचा था.
दोनों पर लगे गंभीर आरोप
ललित मोदी पर आईपीएल से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं, जिसके बाद वह 2010 में भारत छोड़कर चले गए थे. वहीं, विजय माल्या 2016 में देश से बाहर गए थे और उन पर बैंक ऋण घोटाले का आरोप है. फिलहाल, दोनों ब्रिटेन में रहकर भारतीय प्रत्यर्पण प्रक्रिया को चुनौती दे रहे हैं.
और पढ़ें
- फीफा वर्ल्ड कप 2026 में एलियंस 'पृथ्वी लोक' में होंगे प्रकट, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर किसने लगाई मुहर?
- कियारा आडवाणी ने दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट मांग पर किया रिएक्ट, कहा- 'बर्नआउट किसी की मदद नहीं करता'
- एशिया कप की ट्रॉफी चुराने वाले मोहसिन नकवी की एक और घटिया हरकत, भारतीय U19 टीम के खिलाफ ICC का खटखटाएंगे दरवाजा