SIR IMD AQI

नौ दिनों से जंगलों के बीच सेना की सुरक्षा में रह रहे थे नेपाल के पूर्व PM ओली! अब यहां होगा उनका नया ठिकाना?

नेपाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के नौ दिनों बाद पूर्व प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली पहली बार नजर आए हैं. अभी तक उन्हें सेना की सुरक्षा में रखा गया था. हालांकि अब वे सुरक्षा घेरे से बाहर आ चुके हैं और अपने निजी घर में शिफ्ट हो चुके हैं.

Social Media
Shanu Sharma

KP Sharma Oli: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली अपने देश में तख्तापलट के बाद पहली बार नजर आए हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें नौ दिनों तक सेना घेरा के अंदर रखा गया था. हालांकि नेपाल में माहौल शांत होने के बाद अब वह आर्मी के घेरे के बाहर आ गए हैं और अपने निजी ठिकाने पर चले गए हैं. 

ओली के नए ठिकाने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं दी गई है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने भक्तपुर जिले के गुंडु इलाके में अपना नया घर बनाया है. नेपाल में 9 सितंबर को जेन जी ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें अपना पद के साथ-साथ तुरंत ही घर भी छोड़ना पड़ा था. 

विरोध प्रदर्शन के दौरान कई नेता अंडरग्राउंड

नेपाल के जेन-जी ने सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन करते हुए ओली को पद से हटने को मजबूर कर दिया था. यह प्रदर्शन सोशल मीडिया पर लगाए गए बैन के खिलाफ किया गया था. हालांकि देखते ही देखते प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. जिसमें सरकार को काफी नुकसान हुआ. यहां तक की नेपाल के पूर्व पीएम के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया था, जिसमें उनकी पत्नी की जलकर मौत हो गई थी. प्रधानमंत्री कार्यालय के हिस्से को भी जलाकर बर्बाद कर दिया गया. जिसके बाद पीएम ओली को उनके घर सुरक्षित तरीके से निकालकर सेना ने हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले गए. जानकारी के मुताबिक उन्हें काठमांडू के उत्तर में शिवपुरी जंगल क्षेत्र में सेना के बैरक में रखा गया था. हालांकि अब वे अपने नए ठिकानें पर पहुंच गए हैं. 

नेपाल में संविधान दिवस का कार्यक्रम

के.पी. शर्मा के अलावा नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’, शेर बहादुर देउबा, झलानाथ खनाल और माधव कुमार भी अंडरग्राउंड हो गए थे. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान इन नेताओं ने अपना ठिकाना बदल दिया था. वहीं कुछ नेताओं को इस हिंसा में चोट भी लगी थी. हालांकि अब देश का माहौल थोड़ा शांत हुआ है. अब ओली की पार्टी  CPN-UML आज यानी 19 सितंबर को ललितपुर जिले में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस कार्यक्रम में क्या ओली भी शामिल होंगे. इस मौके पर सरकार द्वारा हर साल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, वहीं देश सार्वजनिक अवकाश भी घोषित है. 2015 से इन दिन को मनाया जाता रहा है.