दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में खौफनाक गोलीबारी, टाउनशिप इलाके में 10 की मौत; कई परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पास एक टाउनशिप इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

x
Reepu Kumari

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है. जोहान्सबर्ग के बाहरी इलाके में हुई इस गोलीबारी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए.

इस दर्दनाक घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों में डर पैदा किया है, बल्कि देश में लगातार बढ़ रही हिंसक वारदातों को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है.

बेक्कर्सडाल में अचानक बरसी गोलियां

पुलिस के अनुसार यह हमला रविवार को जोहान्सबर्ग के पास स्थित बेक्कर्सडाल टाउनशिप में हुआ. बंदूकधारी हमलावरों ने बिना किसी चेतावनी के सड़क पर चलते लोगों पर पीछे से फायरिंग शुरू कर दी. कई लोग मौके पर ही गिर पड़े, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले की भयावहता ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया.

मृतकों की पहचान अभी नहीं

गौतेंग प्रांत की पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर ब्रेंडा मुरिडिली ने बताया कि अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया. जांच सभी संभावित पहलुओं से की जा रही है.

बार के पास हुई वारदात

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी बेक्कर्सडाल इलाके में एक बार के पास हुई, जहां अवैध रूप से शराब बेचे जाने की जानकारी सामने आई है. यह इलाका दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख सोने की खदानों के नजदीक स्थित एक गरीब बस्ती माना जाता है. आशंका जताई जा रही है कि घटना किसी स्थानीय विवाद से जुड़ी हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

घायलों का अस्पताल में इलाज

घटना के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. हमलावरों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

पहले भी हो चुकी है मास शूटिंग

यह इस महीने दक्षिण अफ्रीका में दूसरी बड़ी सामूहिक गोलीबारी की घटना है. इससे पहले 6 दिसंबर को राजधानी प्रिटोरिया के पास एक हॉस्टल में हुए हमले में तीन साल के बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने देश में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है.