'हवा में टकराने से बाल-बाल बची...', वेनेजुएला के पास जेटब्लू फ्लाइट और US एयर फोर्स के टैंकर की होने वाली थी भिड़ंत
क्यूरासाओ से न्यूयॉर्क जा रही जेटब्लू फ्लाइट अमेरिकी वायुसेना के विमान से हवा में टकराने से बाल बाल बची. पायलट ने सैन्य विमान पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया.
नई दिल्ली: कैरिबियन द्वीप क्यूरासाओ से न्यूयॉर्क जा रही एक जेटब्लू फ्लाइट शुक्रवार को US एयर फोर्स के एक रीफ्यूलिंग टैंकर से हवा में टकराने से बाल-बाल बच गई, जिसमें पायलट ने मिलिट्री एयरक्राफ्ट पर उसके रास्ते में आने का आरोप लगाया.
रिपोर्ट के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग के मुताबिक, जेटब्लू के पायलट ने कहा, 'यहां हवा में हमारी टक्कर होते-होते बची... वे सीधे हमारे फ्लाइट पाथ से गुजरे... उनका ट्रांसपोंडर चालू नहीं था, यह बहुत गलत है.'
किस जगह पर हुई ये घटना?
यह घटना क्यूरासाओ से जेटब्लू फ्लाइट 1112 की थी, जो वेनेजुएला के तट के ठीक पास है, और NYC के JFK एयरपोर्ट जा रही थी. यह घटना कैरिबियन में संदिग्ध ड्रग तस्करों को निशाना बनाने वाले US मिलिट्री ऑपरेशन्स में बढ़ोतरी और वेनेजुएला की सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच हुई है.
पायलट ने क्या कहा?
पायलट ने कहा, 'हमारे ठीक सामने 5 मील के दायरे में - शायद 2 या 3 मील - एक एयरक्राफ्ट गुजरा, लेकिन वह यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स का एयर-टू-एयर रीफ्यूलर था और वह हमारी ऊंचाई पर था.' 'हमें अपनी चढ़ाई रोकनी पड़ी.' उन्होंने आगे कहा कि US एयर फोर्स का प्लेन फिर वेनेजुएला के एयरस्पेस में घुस गया.
हमने इस घटना की रिपोर्ट फेडरल अधिकारियों को दी है और किसी भी जांच में हिस्सा लेंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'हमारे क्रू मेंबर्स को अलग-अलग फ्लाइट स्थितियों के लिए सही प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित किया गया है, और हम अपने क्रू की सराहना करते हैं कि उन्होंने इस स्थिति की तुरंत हमारी लीडरशिप टीम को रिपोर्ट की,' जेटब्लू के प्रवक्ता डेरेक डोम्ब्रोव्स्की ने रविवार को बताया.
क्यों जारी की गई चेतावनी?
इससे पहले नवंबर महीने में अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने अमेरिकी विमानों को वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की थी. चेतावनी में कहा गया था कि इलाके में सुरक्षा हालात खराब हैं और सैन्य गतिविधियां बढ़ी हुई हैं. एयर ट्रैफिक रिकॉर्डिंग के अनुसार, कंट्रोलर ने पायलट को जवाब देते हुए कहा, 'हमारे एयरस्पेस में अज्ञात एयरक्राफ्ट के साथ यह बहुत गलत हुआ है.'
और पढ़ें
- 'यहूदी विरोधी भावनाओं को और भड़काया..' नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई PM पर किया हमला, जानिए क्यों फूटा गुस्सा
- कौन हैं नवीद और साजिद अकरम? सिडनी के बोंडी बीच शूटिंग में संदिग्धों के तौर पर हुई पिता-बेटे की पहचान
- कनाडा में 2 मिलियन डॉलर की फिरौती के लिए भारतीय मूल के कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आरोप