शादी के बंधन में बंधे अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस और पत्रकार लॉरेन सांचेज, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Jeff Bezos And Lauren Sanchez Wedding: Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस और पत्रकार लॉरेन सांचेज ने शादी कर ली है. इन्होंने इटली के वेनिस में शादी की और दुनिया के साथ यह न्यूज शेयर की.
Jeff Bezos And Lauren Sanchez Wedding: Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस और पत्रकार लॉरेन सांचेज ने शादी कर ली है. इन्होंने इटली के वेनिस में शादी की और दुनिया के साथ यह न्यूज शेयर की. लॉरेन ने शुक्रवार रात को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में वह सफेद लेस वाली ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं और जेफ ने काले रंग का टक्सीडो सूट पहना हुआ है. दोनों बहुत खुश और प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे थे.
जेफ और लॉरेन की शादी सैन जियोर्जियो मैगीगोर के शांत और हरे-भरे द्वीप पर हुई, जहां से वेनिस की मशहूर इमारतों और पानी का शानदार नजारा दिखाई देता है. शादी में लगभग 200 मेहमान आए, जो छोटी बोट्स में सवार होकर आए.
इस दौरान कई लोग शामिल हए जिसमें ओपरा विनफ्रे, अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो, गायक उशर, गायक ज्वेल, अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम और बैरी डिलर शामिल थे. बिल गेट्स और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन जैसे तकनीकी दुनिया के बड़े नाम भी वहां मौजूद थे. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसमें शामिल नहीं हुए, लेकिन उनकी बेटी इवांका ट्रंप और उनके पति जेरेड कुशनर शामिल हुए. वे जोश कुशनर और उनकी पत्नी, मॉडल कार्ली क्लॉस के साथ आए थे.
और पढ़ें
- Samsung Galaxy M36 5G Launch: 16499 रुपये में लॉन्च हुआ सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स हैं कमाल
- Subscription Trap: सब्सक्रिप्शन का मायाजाल, खुश रहना हो या सेहत सही रखनी हो… हर चीज के लिए देने होंगे पैसे!
- आज लॉन्च होने जा रहा Samsung Galaxy M36 5G, कीमत से फीचर्स तक यहां जानें हर डिटेल