menu-icon
India Daily

'जब तक निर्णायक जीत नहीं मिलती', गाजा में कब बंद होगा नरसंहार नेतन्याहू ने बताया

नेतन्याहू का यह बयान गाजा में बढ़ते तनाव और सैन्य कार्रवाइयों के बीच आया है, जहां इजरायली सेना और हमास के बीच हिंसक संघर्ष चल रहा है. इस युद्ध ने क्षेत्र में मानवीय संकट को और गहरा कर दिया है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Israeli PM Netanyahu told when war will end in Gaza

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर स्पष्ट और कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि यह युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक इजरायल को “पूर्ण और निर्णायक जीत” नहीं मिल जाती. नेतन्याहू का यह बयान गाजा में बढ़ते तनाव और सैन्य कार्रवाइयों के बीच आया है, जहां इजरायली सेना और हमास के बीच हिंसक संघर्ष चल रहा है. इस युद्ध ने क्षेत्र में मानवीय संकट को और गहरा कर दिया है.

आतंकियों को पूरी तरह खत्म करना हमारा लक्ष्य
नेतन्याहू ने अपने बयान में जोर दिया कि इजरायल का लक्ष्य हमास और अन्य आतंकी समूहों को पूरी तरह खत्म करना है ताकि भविष्य में देश की सुरक्षा को कोई खतरा न रहे. उन्होंने कहा, “युद्ध तब तक खत्म नहीं होगा जब तक हम पूर्ण और निर्णायक जीत हासिल नहीं कर लेते.” इस बयान से स्पष्ट है कि इजरायल की सरकार और सेना गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाइयों को तब तक जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है जब तक उनके सभी उद्देश्य पूरे नहीं हो जाते.

कई देशों ने की युद्धविराम की अपील
गाजा में चल रहा युद्ध न केवल मध्य पूर्व के लिए, बल्कि वैश्विक कूटनीति के लिए भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है. संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने युद्धविराम की अपील की है, लेकिन इजरायल का रुख दर्शाता है कि वह अपने लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेगा. इस बीच, गाजा में नागरिकों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, और मानवीय सहायता की आवश्यकता बढ़ रही है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया
नेतन्याहू के बयान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं उत्पन्न की हैं. जहां कुछ देश इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते हैं, वहीं अन्य युद्ध के मानवीय परिणामों पर चिंता जता रहे हैं. यह बयान क्षेत्र में शांति वार्ताओं को और जटिल बना सकता है.