तानाशाही पर उतरे इजरायली PM बेंजामिन, सेना के निशाने पर अब नया शहर
Israel Hamas War: इजरायली प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइ़डन की बात को अनसुना करते हुए सेना को राफा शहर पर हमला करने की अनुमति दे दी है.
Israel Hamas War: गाजा को ढहा चुकी इजरायली सेना अब दूसरे शहर को निशाना बनाने के लिए तैयार है. हालात यह हो गए हैं कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका की भी बात नहीं सुन रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बेंजामिन ने आईडीएफ को राफा शहर की ओर बढ़ने के आदेश दिए हैं. दुनिया के तमाम देशों ने इजरायल से राफा में कार्रवाई न करने का अनुरोध किया था. रविवार को पीएम नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सेना राफा शहर में जमीनी हमले करने से पीछे नहीं हटेगी.
बेंजामिन ने हमास के खात्मे की कसम दोहराई है. इजरायली पीएम की जिद की वजह से राफा में रहने वाले लाखों शरणार्थियों की जिंदगियां खतरे में पड़ गई हैं. आकंड़ों के मुताबिक, राफा शहर में लगभग 15 लाख फिलिस्तीनी शरणार्थियों ने शरण ले रखी है.
इजरायली सेना इससे पहले गाजा में हजारों लोगों का कत्लेआम कर चुकी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल के हमलों के कारण गाजा में जान गंवाने वालों की संख्या 31 हजार को पार कर गई है. गाजा में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह तहस-नहस हो चुकी हैं. अब इजरायली प्रधानमंत्री ने राफा में जमीनी हमला करने का आह्वान किया है. बेंजामिन के इस निर्णय पर दुनिया के कई देशों ने चिंता जताई है.
अमेरिका ने गाजा युद्ध में इजरायल को अरबों डॉलर की सैन्य सहायता की है. बाइडन ने भी नेतन्याहू के इस निर्णय पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुरक्षा को दरकिनार कर हमले करना इजरायल के लिए रेड लाइन होगी. इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन भी मानवता के आधार पर राफा पर हमला न करने की अपील की है.