menu-icon
India Daily

3 सेकंड में धुआं-धुआं हो गई 10 मंजिला इमारत, बेरूत में इजराइली मिसाइल ने ऐसे मचाई तबाही

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक इजरायली मिसाइल को बेरूत की एक इमारत पर हमला करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, इजरायली सेना की ओर से मिली चेतावनी के कारण बिल्डिंग को पहले ही खाली करा लिया गया था. वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग मात्र 3 सेकंड में मलबे में तब्दील हो गई और वहां काफी देर तक आसमान में धुएं का गुबार दिखा.

Om Pratap
Edited By: Om Pratap
Israel lebanon conflict
Courtesy: वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में इजरायली मिसाइल की ओर से बेरूत की एक इमारत पर किए गए हमले को कैप्चर किया गया है. फुटेज में दिखाया गया है कि मिसाइल ने बिल्डिंग पर हमला किया और मात्र 3 सेकंड में 10 मंजिला इमारत मलबे में तब्दील हो गई. हमले के बाद आस-पास के इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. 

एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर बिलाल हुसैन ने भी अपने कैमरे से इस पल को रिकॉर्ड किया. उन्होंने एक बड़े पेड़ के पीछे शरण ली और अपना लेंस बेरूत के एक अपार्टमेंट भवन पर फोकस्ड किया. बिल्डिंग को निशाना बनाने के लिए इजराइल की ओर से पहले ही चेतावनी जारी की गई थी. 

हुसैन ने मंगलवार को बताया कि मैंने मिसाइल की आवाज सुनी, इमारत की ओर बढ़ा और फिर मैंने शूट करना शुरू कर दिया. जो फुटेज कैप्चर किए गए, उनमें देखा जा सकता है कि मिसाइल तेज गति से बिल्डिंग की ओर आया और उसके निचले हिस्से को निशाना बनाया. 

हमले से पहले इजराइली सेना के प्रवक्ता ने अरबी में पोस्ट की चेतावनी

हमले से लगभग 40 मिनट पहले, एक इज़रायली सैन्य प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर अरबी में एक चेतावनी पोस्ट की, जिसमें बेरूत के दक्षिणी बाहरी इलाके में दो इमारतों में और उसके आस-पास के लोगों को क्षेत्र खाली करने की सलाह दी गई. प्रवक्ता ने इमारतों को निशाना बनाने का कोई विशेष कारण नहीं बताया, केवल इतना कहा कि वे आतंकवादी संगठन से जुड़े थे.

A missile launched from an Israeli jet hits a building in Ghobeiri, Beirut (AP)

चेतावनी के कारण बहुत से लोग व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाके से भाग गए, जबकि कुछ पत्रकार समेत कुछ लोग वहां मौजूद रहे और देखते रहे. जब हमला हुआ, तब तक इमारत खाली हो चुकी थी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई.

Missile can be seen just before hitting the building (AP)

घटनास्थल पर मौजूद एपी पत्रकारों के अनुसार, इमारत पर प्राथमिक मिसाइल के हमले से ठीक पहले, छत पर दो छोटे प्रोजेक्टाइल दागे गए थे, जिसे इज़राइल की सेना अक्सर चेतावनी हमले के रूप में दिखाती है. 

Israeli missile hit the building (AP)

हुसैन, 2004 में एपी में शामिल होने के बाद से इराक और लेबनान में संघर्षों को कवर कर रहे हैं, विस्फोटों की आवाज़ों के आदी हो चुके हैं. इमारत के नष्ट होने से एक रात पहले, उन्होंने आस-पास हुए एक दर्जन से ज़्यादा इज़राइली हमलों को फ़िल्माया था.

सम्बंधित खबर