menu-icon
India Daily

Israel-Hamas war: मिडिल ईस्ट में फिर उठने लगा मौत का धुआं, गाजा में इजरायल के भीषण एयर स्ट्राइक में 90 से ज्यादा फलीस्तीनियों की मौत

गाजा पट्टी में इजरायल के हवाई हमले लगातार जारी हैं. जहां गाजा पट्टी में पिछले 48 घंटों में इजरायली हवाई हमलों में 90 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं गाजा में खाद्य आपूर्ति बंद होने पर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है. इसके चलते गाजा पट्टी में लोगों को एक समय का ही खाना मिल पा रहा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
गाजा में  मानवीय संकट गहराया
Courtesy: Social Media

Israel-Hamas war: मिडिल ईस्ट में एक बार फिर मौतों का तांडव बना हुआ है. गाजा में युद्ध विराम टूटने के बाद इजरायली सेना ने फिर हमास को निशाना बनाकर भीषण हमले करना जारी रखा है. इस कड़ी में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले 48 घंटों में इजरायली हवाई हमलों में 90 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने हमास पर बंधकों की रिहाई और निरस्त्रीकरण के लिए दबाव बनाने के लिए अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं, ताजा हमलों में 15 लोग रातोंरात मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. अस्पताल कर्मचारियों के अनुसार, कुछ पीड़ित उस क्षेत्र में शरण ले रहे थे, जिसे इजरायल ने मानवीय क्षेत्र घोषित किया था.

खान यूनिस और रफाह में हताहत

दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में कम से कम 11 लोग मारे गए, जहां मवासी क्षेत्र में तंबुओं में रह रहे कई पीड़ितों के शव मिले हैं. बता दें कि, यह क्षेत्र लाखों विस्थापित लोगों का ठिकाना बना हुआ है. रफाह शहर में हुए हमलों में चार अन्य लोग मारे गए, जिनमें एक मां और उनकी बेटी शामिल हैं. यूरोपियन अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनके शव अस्पताल लाए गए.

मानवीय संकट और नाकाबंदी

इजरायल ने गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाइयों को बढ़ाने और बड़े “सुरक्षा क्षेत्र” बनाने की योजना की घोषणा की है. 6 हफ्तों से ज्यादा समय से गाजा पर नाकाबंदी लागू है, जिसके कारण भोजन, ईंधन और अन्य आवश्यक आपूर्ति की आपूर्ति रुकी हुई है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अधिकांश आबादी दिन में केवल एक समय का भोजन कर पा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. हनन बल्खी ने शुक्रवार को अमेरिका के नए राजदूत माइक हकाबी से नाकाबंदी हटाने की अपील की. उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि वह स्वयं जाकर स्थिति का जायजा लें.

जानें हमास-इजरायल के बीच कैसे शुरु हुई संघर्ष की शुरुआत?

बता दें कि, ये संघर्ष 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ, जब हमास के नेतृत्व में उग्रवादियों ने दक्षिणी इजरायल पर अभूतपूर्व हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 अन्य का अपहरण हुआ. जिनमें से कई बंधकों को अस्थायी युद्धविराम समझौतों में रिहा किया गया, लेकिन कई अभी भी हमास की कैद में हैं.