इजरायल ने यमन में हूतियों पर किए ताबड़तोड़ हमले, ड्रोन हमले के जवाब में सना में कम से कम 18 ठिकानों पर हमला 

Israeli Air Force Strike: यमन की राजधानी सना में गुरुवार को इजरायली वायुसेना ने कई हवाई हमले किए. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हमले हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों पर केंद्रित थे.

X/ @YeMonitor
Anubhaw Mani Tripathi

Israeli Air Force Strike: यमन की राजधानी सना में गुरुवार को इजरायली वायुसेना ने कई हवाई हमले किए. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हमले हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों पर केंद्रित थे. सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई हूती लड़ाकों द्वारा इजरायल पर लगातार किए जा रहे हमलों के जवाब में की गई है. बुधवार को ही हूती विद्रोहियों के ड्रोन हमले में इजरायल के इलात शहर को निशाना बनाया गया था, जिसमें करीब 20 लोग घायल हुए थे. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इजरायल के खिलाफ लड़ाई जारी

इजरायली हमलों के बीच हूती नेता अब्दुल-मलिक अल-हूती ने अपना साप्ताहिक भाषण भी जारी रखा. उन्होंने इजरायल के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया और इसे धार्मिक कर्तव्य बताया. विशेषज्ञों का मानना है कि यमन की जंग और गाजा संघर्ष के बीच यह नया मोर्चा मध्य पूर्व की अस्थिरता को और बढ़ा सकता है. फिलहाल हवाई हमलों में हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा सामने नहीं आया है.