Israel Terror Attack: पश्चिमी तट के पास स्थित इजरायल के एरियल इलाके में एक इजरायली बस पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस हमले में आठ लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, घटना के तुरंत बाद, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को ढेर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर के पास एक असॉल्ट राइफल थी, जिसके साथ उसने बस पर हमले की वारदात को अंजाम दिया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये आतंकवादी हमला सोमवार रात या मंगलवार की सुबह पश्चिमी तट पर एरियल के पास हुआ है. इस घटना के बाद, सुरक्षाबलों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार दिया गया है. इसके साथ ही हमलावर को ढ़ेर कर दिया गया है. शुरुआती जानकारी से पता चला है कि, आतंकवादियों ने बस को निशाना बनाते हुए फायरिंग की, जिससे यह घटना हुई. फिलहाल, सुरक्षाबलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हमलावरों को ढेर कर दिया.
#UPDATE: Initial investigation reveals two terrorists fired at a civilian bus at the Giti Avishar junction. Some passengers were injured by gunfire, others by shattered glass. One terrorist was eliminated on the spot, while the second escaped. Forces are searching the area.
— Israel War Room (@IsraelWarRoom) November 29, 2024
आतंकी हमले में 4 लोग हुए घायल और 3 की हालत गंभीर
मगेन डेविड एडोम (MDA) एम्बुलेंस का कहना है कि, इस हमले में 4 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है और एक घायल की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. इसके अलावा, 4 अन्य लोग हल्की चोटों के साथ घायल हुए हैं, जो टूटे कांच से घायल हुए हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
हमलावरों ने असॉल्ट राइफल का किया इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने बस पर गोलीबारी करते समय असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल किया. घटना के बाद, इजरायली सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावरों को ढेर कर दिया. फिलहाल, सुरक्षा एजेंसी फरार हुए हमलावर की तलाश में जुट गए हैं. यह हमला उस इलाके में हुआ है, जहां पहले भी इस तरह के हमले हो चुके हैं. फिलहाल, इजरायल और पश्चिमी तट के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. वहीं, इजरायली सुरक्षा बल लगातार ऐसे हमलों से निपटने के प्रयासों में लगे हुए हैं.