इजराइली हमले से दहली सीरिया की राजधानी दमिश्क, राष्ट्रपति भवन और रक्षा मंत्रालय हुए तबाह, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल

इसराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित रक्षा मंत्रालय, राष्ट्रपति भवन और जनरल स्टाफ बिल्डिंग को निशाना बनाकर हवाई हमला किया है. इसराइली डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) ने कहा है कि वह सीरिया में आने वाले कई दिनों तक लड़ाई के लिए तैयार हैं. इस हमले को अमेरिका की उस अपील के बावजूद अंजाम दिया गया जिसमें उसने इसराइल से सीरिया पर हमले रोकने की मांग की थी. यह घटनाक्रम मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ा सकती है.

web
Kuldeep Sharma

इसराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित रक्षा मंत्रालय, राष्ट्रपति भवन और जनरल स्टाफ बिल्डिंग को निशाना बनाकर हवाई हमला किया है. इसराइली डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) ने कहा है कि वह सीरिया में आने वाले कई दिनों तक लड़ाई के लिए तैयार हैं. इस हमले को अमेरिका की उस अपील के बावजूद अंजाम दिया गया जिसमें उसने इसराइल से सीरिया पर हमले रोकने की मांग की थी. यह घटनाक्रम मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ा सकती है.

सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 18 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर लगी आग और धुएं के गुबार के वीडियो भी सामने आए हैं, जो हमले की भयावहता को दर्शाते हैं.