menu-icon
India Daily

Israel Strikes Houthis: इजरायल का यमन पर ताबड़तोड़ हमला! हूतियों पर जबरदस्त बमबारी, धुआं-धुआं हुआ सना

यमन की राजधानी सना में कथित इजरायली हवाई हमलों के बाद जोरदार विस्फोट हुए. एक सुरक्षा सूत्र ने इजरायल की संलिप्तता की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने सना में हमला किया. निवासियों ने बताया कि हमलों में राष्ट्रपति परिसर और मिसाइल ठिकानों के आस-पास के इलाकों को निशाना बनाया गया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Israel Strikes Houthis
Courtesy: x@EasternVoices

यमन की राजधानी सना में रविवार (24 अगस्त) को इजरायली हवाई हमलों के बाद जोरदार विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं हैं. जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, ये हमले हूती विद्रोहियों द्वारा शुक्रवार को इजरायल की ओर मिसाइल दागे जाने के जवाब में किए गए हैं. एक सुरक्षा सूत्र ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल ने सना में हमला किया है. 

स्थानीय निवासियों ने रॉयटर्स न्यूज एजेंसी को बताया कि हमले राष्ट्रपति परिसर और मिसाइल ठिकानों के पास एक स्थान को निशाना बनाया गया है. हूती सुरक्षा सूत्र ने एएफपी को बताया कि हवाई हमले ने सना के मध्य में एक नगरपालिका भवन को निशाना बनाया, और हताहत होने की खबरें हैं.

होदेदा में भी हमले

इजरायली न्यूज आउटलेट मारीव ने बताया कि सना के अलावा, बंदरगाह शहर होदेदा में भी इसी तरह के हमले हुए हैं. हूतियों के अल-मसीरा टीवी ने सना पर इजरायली "आक्रामकता" की सूचना दी. ये हमले हूतियों द्वारा इजरायल की ओर शुक्रवार को दागी गई मिसाइल के जवाब में थे, जिसमें क्लस्टर वारहेड का इस्तेमाल किया गया था. इजरायली वायु सेना की शुरुआती जांच में पाया गया कि यह पहली बार था जब हूतियों ने इस संघर्ष में इस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया है.

हूतियों का इजरायल पर हमला

बीते 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा में इज़राइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से, हूतियों ने इजराइल पर बार-बार मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं, यह कहते हुए कि वे फिलिस्तीनियों के समर्थन में काम कर रहे हैं. इनमें से अधिकांश हमलों को रोक दिया गया है, लेकिन इनके कारण इजराइली हवाई हमले यमन में हूतियों के ठिकानों पर हुए हैं.
पिछले दो सालों में हूतियों के हमलों ने लाल सागर में शिपिंग को बाधित किया है, जो हर साल लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर की कीमत के माल का एक महत्वपूर्ण मार्ग है.

 लाल सागर में बढ़ा तनाव

बीते नवंबर 2023 से दिसंबर 2024 के बीच, हूतियों ने मिसाइलों और ड्रोनों से 100 से अधिक जहाजों को निशाना बनाया. युद्धविराम के दौरान हमले अस्थायी रूप से रुके, लेकिन बाद में फिर शुरू हो गए, जिसके कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हफ्तों तक भारी हवाई हमले के आदेश दिए. मई में, अमेरिका ने हूतियों के साथ एक समझौता किया, जिसमें जहाजों पर हमले रोकने के बदले हवाई हमले खत्म करने की बात थी. हालांकि, विद्रोहियों ने कहा कि यह समझौता उन्हें उन ठिकानों पर हमला करने से नहीं रोकता, जिन्हें वे इजरायल से जुड़ा हुआ मानते हैं.