इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युद्धविराम को किया खारिज , जानें जंग के कुछ शीर्ष अपडेट

Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध को लेकर आया इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का नया बयान. हमास को करनी होगी पहल.

Antriksh Singh

 Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर अचानक हमला करने से शुरू हुआ था. जिसमें अब तक 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी दोनों तरफ से बमबारी जारी है. इस युद्ध का अंत होते नजर नहीं  आ रहा है. दुनिया के मंच पर इसको रोकने की अपील की जा रही है लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को फिलिस्तीनी आतंकवदियों के खिलाफ युद्ध को विराम करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने  संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा  कि जब तक हमास द्वारा बंधक बनाए गए हमारे नागरिकों को छोड़ा नहीं जाता तब तक इजरायल पूरी ताकत से आगे बढ़ता रहेगा और हमास के आतंकियों को पूरी तरह से नष्ट करेगा.

पिछले महीने हमास और तेल अवीव के बीच युद्ध छिड़ेने के बाद से अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल की तीसरी यात्रा पर है. रॉयटर्स के अनुसार वह आज जॉर्डन में इजरायल के मुख्य नेताओं से बात करेंगे.

इजरायल-हमास युद्ध के कुछ महत्वपूर्ण अपडेट

* एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमास आतंकवादियों  के साथ जारी जंग में इजरायली सैनिकों ने गाजा शहर की घेराबंदी कड़ी कर दी है. लगातार हवाई हमलों ने चारो तरफ तबाही मचाई हुई है.


* हमास-नियंत्रित एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को घिरे उत्तरी से घायलों को निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही एम्बुलेंस पर इजरायली हवाई हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए .

* इसका खंडन करते हुए इजरायली सेना ने दावा किया है कि एम्बुलेंस का इस्तेमाल हमास आतंकवादी सेल द्वारा किया जा रहा था. उस हमले में हमास के लड़ाके मारे गए है जो हथियारों की सप्लाई इधर से उधर कर रहे थे.

* विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रिसयस ने पोस्ट करते हुए  कहा कि वह गाजा  में अल-शिफा अस्पताल से  मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंसों के ऊपर हमले से वह बहुत आहत हुए है. उन्होंने कहा कि मरीजों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, चिकित्सीय  सुविधाओं को संरक्षित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़े: Israel Hamas War: 'हम अमेरिका और इजरायल से नहीं डरते', हिजबुल्लाह चीफ की धमकी, अलर्ट पर इजरायली सेना


* अमेरिकी विदेश मंत्री इजरायली पीएम के  अलावा आज अरब के नेताओं से भी मिलने जॉर्डन जाएगें

* ब्लिंकन जॉर्डन, मिस्त्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. AFP के अनुसार वह फिलिस्तीनी ऑथरिटी से भी मिलेंगे.