menu-icon
India Daily

इजरायल के चक्रव्यूह में फंसा हिजबुल्लाह का नेवल कमांडर, कैद छूटना नामुमकिन; अब खुलेगी समुद्री ऑपरेशन की पोल

Israel Hezbollah War: इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप नेवल कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी IDF ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह के नेवल कमांडर, इमाद अम्हाज को ट्रेनिंग के दौरान पकड़ा गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel Hezbollah War
Courtesy: Social Media

Israel Hamas War: इजरायली नेवी कमांडो ने उत्तरी लेबनान में हिजबुल्लाह के नेवल कमांडर, इमाद अम्हाज, को एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान पकड़ लिया है. इमाद अम्हाज को हिजबुल्लाह के समुद्री अभियानों का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है. लेबनानी मंत्री अली हमी ने इसकी पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि अम्हाज को लेबनान में एक नागरिक नौसैनिक संस्थान में ट्रेनिंग के दौरान पकड़ा गया.

अम्हाज की गिरफ्तारी से हिजबुल्लाह के समुद्री अभियानों की गोपनीयता पर खतरा मंडराने लगा है. इजरायली अधिकारियों का कहना है कि अम्हाज से पूछताछ के जरिए हिजबुल्लाह के समुद्री रणनीति और उनके ऑपरेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है. हिजबुल्लाह के समुद्री शक्ति को मध्य पूर्व में एक गंभीर चुनौती के रूप में देखा जाता है, और ऐसे में उनके प्रमुख नेवल कमांडर की गिरफ्तारी से संगठन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का पर्दाफाश हो सकता है.

हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर पर इजरायल का हवाई हमला

इन सबके बीच, हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल के मध्य क्षेत्र पर रॉकेट हमले के जवाब में इजरायली लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में 30 से अधिक रॉकेट फायर किए गए थे, जिसके चलते 11 लोग घायल हो गए. इजरायली रक्षा बल ने इस हवाई हमले का फुटेज भी जारी किया, जिसमें उत्तरी लेबनान में स्थित हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर को नष्ट करते हुए दिखाया गया है.

लेबनान के मीडिया के अनुसार, बेरूत के दक्षिणी उपनगर, दाहिए, जहां हिजबुल्लाह का मुख्यालय स्थित है, पर भी इजरायल ने हवाई हमले किए हैं. दाहिए इलाका हिजबुल्लाह का एक मजबूत गढ़ माना जाता है. हालांकि, इस हमले पर इजरायली सेना की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

समुद्री ऑपरेशन की खुलेगी पोल

आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के इमाद अम्हाज को पकड़ लिया है. अब  IDF आतंकि सगंठन के समुद्री ऑपरेशन की जानकारी जुटाएगी. इमाद अम्हाज इजरायल को कई महत्वपूर्ण जानकारी दे सकता है. जानकारी मिलने के बाद इजरायल को हिजबुल्लाह पर हमला करने में और भी आसानी रहेगी.