menu-icon
India Daily

क्या मिसाइलों को रोक पाया इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम या ईरान ने लिया नसरल्लाह की मौत का बदला? जानें हर एक सवाल का जवाब

Iran Attack on Israel: ईरान ने इजरायल पर 400 से अधिक मिसाइल दागकर जबर हमला किया है. इस हमले के बाद इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा कि वह ईरानी हमले का करारा जवाब देगा.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Iran and Israel War
Courtesy: IDL

Iran Attack on Israel: जंग के मुहाने पर खड़े मिडिल ईस्ट में वही हो गया जिसका डर था. हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या से गुस्साए ईरान ने इजरायल पर 400 से अधिक मिसाइल दाग कर ताबड़तोड़ हमला बोला है. ईरान ने इस्फहान, तबरीज, खोरमाबाद, करज और अराक से मिसाइलें दागी गई हैं.

इजरायल ने 31 जुलाई को तेहरान में फिलिस्तीनी हमास नेता इस्माइल हनीयेह की हत्या कर दी. 27 सितंबर को लेबनान के बेरूत पर अपने बड़े हवाई हमलों में, इजराइल ने लेबनान में ईरानी सैन्य सलाहकार के रूप में काम करने वाले ईरानी ब्रिगेडियर जनरल अब्बास निलफोरुशान और लेबनानी हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह की भी हत्या कर दी. इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का फैसला ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (SNSC) द्वारा किया गया.

हमले को रोकने में कितना कारगार रहा इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम

ईरान द्वारा किए गए मिसाइल और रॉकेट हमलों को इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम काफी हद तक रोकने में कामयाब रहा है. इस खबर को लिखे जाने तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आई है. ईरान के हमले जख्मी हुए लोगों को गंभीर चोटे नहीं आई है.  इजरायल की हवाई रक्षा में मध्यम दूरी की मिसाइलों के लिए डेविड स्लिंग, छोटी दूरी के रॉकेटों के लिए आयरन डोम और आगामी लेजर प्रौद्योगिकी शामिल हैं.

फिलिस्तीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल पर ईरानी हमले के बीच, जेरिको के पास पश्चिमी तट के नुइमा गांव में मिसाइल के छर्रे लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

एरो मिसाइल रक्षा प्रणाली, जिसमें एरो-2 और एरो-3 शामिल हैं, को पृथ्वी के वायुमंडल से परे बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है. लंबी दूरी की प्रणाली को ईरान मिसाइल खतरे को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया था.

इसमें एक अलग करने योग्य वारहेड का उपयोग किया जाता है जो अपने लक्ष्य से टकराता है, जिससे संभावित खतरों को आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंचने से पहले ही बेअसर कर दिया जाता है. बोइंग के सहयोग से विकसित, एरो ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल की है.

अमेरिका ने दी अयातुल्ला को चेतावनी

व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में सहायता करने और इजरायल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम से इजरायल के खिलाफ ईरानी हमले की निगरानी कर रहे हैं और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त कर रहे हैं.

इजरायल बोला हम देंगे हमले का जवाब

इजारयल डिफेंस फोर्सेज के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इजरायल देश पर ईरानी मिसाइल हमले का जवाब देगा.

उन्होंने कहा- "हम रक्षा और आक्रामक पर हाई अलर्ट पर हैं, हम इजरायल के नागरिकों की रक्षा करेंगे. इस अटैक का परिणाम बहुत घातक होगा.  हमारे पास योजनाएँ हैं, और हम उस समय और स्थान पर कार्रवाई करेंगे जो हम चुनेंगे.

IDF होम फ्रंट कमांड ने नागरिकों को यह संदेश जारी किया है कि वे बम आश्रयों से बाहर निकल सकते हैं. एक घंटे पहले इजरायलियों को आश्रयों में रहने का आदेश दिया गया था क्योंकि ईरान ने देश पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला शुरू कर दिया था.