menu-icon
India Daily

'इस्लाम में गोमांस खाना फर्ज...', जाकिर नाइक ने भारत के मुसलमानों को दी नसीहत

Zakir Naik in Pakistan: भारत के मोस्ट वांटेड और इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान में हैं. जहां वह 28 अक्टूबर तक रहेंगे. जियो टीवी के पत्रकार इरफान सिद्दीकी ने नाइक से भारत के कई राज्यों में बीफ पर बैन को लेकर सवाल किया और पूछा कि क्या मुसलमानों को इसका सम्मान करना चाहिए.

auth-image
Anubhaw Mani Tripathi
Zakir Naik in Pakistan
Courtesy: Credit: Google

Zakir Naik in Pakistan: इस समय भगोड़ा जाकिर नाइक पाकिस्तान में इस्लामी ज्ञान का प्रचार कर रहा है. जहां वो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर अपने बेटे फारिक जाकिर नाइक के साथ पहुंचा है. पाकिस्तान के अलग- अलग हिस्सों में जैसे कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में 28 अक्टूबर तक इस्लामिक उपदेश देगा. 

आतंकवाद को बढ़ाना देने जैसे कई आरोप दर्ज 

 

दरअसल, जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद को बढ़ाना देने और भड़काऊ भाषण समेत कई आरोप हैं. साल 2016 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम ब्लास्ट में जाकिर का नाम सामने आया. जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ मलेशिया भाग गया और अब वही रहता है. उस हमले के आरोपी ने वीडियो जारी कर कहा था कि वो जाकिर के वीडियो से प्रभावित था.

भारत के कई राज्यों में गोमांस पर रोक को लेकर पकिस्तान के जिओ टीवी के पत्रकार इरफान सिद्दीकी ने सवाल पूछा तो जवाब में जाकिर ने कहा इस्लाम के मुताबिक, जो काम फर्ज है उसको किसी के मना करने पर भी मानना चाहिए, लेकिन गोमांस खाना इस्लाम में फर्ज नहीं है. ऐसे में अगर किसी देश का कानून आपको इसके लिए रोकता है तो इसका समर्थन करना चाहिए. एक और उदाहरण देते हुए जाकिर ने कहा, इस्लाम में नमाज पढ़ना फर्ज है. अगर आपके देश का कानून उसको पढ़ने के लिए रोकता है तो उसका विरोध करना जायज है.