menu-icon
India Daily

Israel-Hamas war: जब तक हमास आखिरी समय में पैदा संकट से पीछे नहीं हटता, PM नेतन्याहू बोले- तब तक समझौते पर मुहर नहीं

मिस्र, कतर और अमेरिका, पिछले साल शुरु हुए गाजा में युद्ध को खत्म करने के लिए मध्यस्थता करने के लिए आगे-पीछे होते रहे हैं, जो 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के अभूतपूर्व हमले से शुरू हुआ था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
Courtesy: Social Media

Israel-Hamas war: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार (16 जनवरी) को कहा कि हमास के साथ एक "अंतिम समय में संकट" के कारण तेल अवीव का लंबे समय से प्रतीक्षित संघर्षविराम समझौते को मंजूरी देने में देरी हो रही है. नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि जब तक हमास पीछे नहीं हटता, तब तक कैबिनेट संघर्षविराम सौदे को मंजूरी देने के लिए बैठक नहीं करेगी. इजरायल ने हमास पर समझौते के कुछ हिस्सों से पीछे हटने का आरोप लगाया है, ताकि उसे और बदलाव मिल सकें.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के वरिष्ठ अधिकारी इज्जत अल-रश्क ने कहा कि संगठन "मध्यस्थों द्वारा घोषित संघर्षविराम समझौते के प्रति प्रतिबद्ध है. ऐसे में कतर, जो मुख्य मध्यस्थ है, और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को संघर्षविराम समझौते की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य गाजा में बंधक बने लोगों की रिहाई और मध्य-पूर्व क्षेत्र में 15 महीने के युद्ध को विराम देना था.

इजराइल और हमास के बीच क्या है विवाद?

नेतन्याहू के कार्यालय ने पहले हमास पर एक पूर्व समझौते से पीछे हटने का आरोप लगाया था, जिसमें इजराइल को यह अधिकार दिया गया था कि वह यह तय करे कि किस हत्या के दोषी व्यक्तियों को जेलों से रिहा किया जाएगा, जो बंधकों की रिहाई के बदले होगा. हालांकि, हमास के वरिष्ठ नेता सामी अबू ज़हरी ने इजरायल के आरोपों को नकारते हुए कहा, "इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संघर्षविराम समझौते से पीछे हटने के दावों का कोई आधार नहीं है.

समझौता और संघर्षविराम की शुरुआत

कतर के प्रधानमंत्री ने भी यह खुलासा किया कि गाजा में संघर्षविराम रविवार, 19 जनवरी से शुरू होगा, और पहले चरण में 33 इजराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा. इसके अलावा, इजराइली सेना कई क्षेत्रों से वापस जाएगी और कई फिलिस्तीनी अपने घरों को लौट सकेंगे. समझौते में युद्ध से प्रभावित लोगों को मानवतावादी सहायता बढ़ाने का भी प्रावधान है.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइली हमलों में पिछले एक दिन में कम से कम 48 लोग मारे गए. ज़ाहर-अल-वाहदी, स्वास्थ्य मंत्रालय के रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अस्पतालों के रिकॉर्ड लगातार अपडेट हो रहे हैं.

समझौता और मध्यस्थता प्रयास

समझौते को अंतिम रूप देने के लिए पिछले साल से कतर, मिस्र और अमेरिका द्वारा लगातार मध्यस्थता की जा रही थी. यह संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को हमास के अभूतपूर्व हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें इजराइल में करीब 1,200 लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोग बंधक बना लिए गए थे. वहीं इजरायली सैन्य अधिकारियों का कहना है कि युद्ध में गाजा में 46,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से कई हमास के आतंकवादी थे.