menu-icon
India Daily

Israel-Hamas War: 'हमास के सारे आतंकी हमारे लिए मुर्दा...' इजरायल के प्रधानमंत्री ने हमास को दी चेतावनी

Israel PM On War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग का आज छठा दिन है. इसी बीच हमास को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का सख्त तेवर देखने को मिला है.

Purushottam Kumar
Israel-Hamas War: 'हमास के सारे आतंकी हमारे लिए मुर्दा...' इजरायल के प्रधानमंत्री ने हमास को दी चेतावनी

Israel PM On War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग का आज छठा दिन है. दोनों देश की और से एक दूसरे पर जोरदार हमले किये जा रहे हैं. इस युद्ध की शुरुआत हमास द्वारा इजरायल पर किये गए हमले के बाद हुई है. इस वक्त दुनिया भी की नजर दोनों देश के बीच जारी इस जंग पर टिकी हुई है. इसी बीच हमास को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का सख्त तेवर देखने को मिला है.

‘हमास को जड़ से खत्म कर देंगे’

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सख्त तेवर अपनाते हुए कहा है कि हमास के सारे आतंकी हमारे लिए अब मुर्दा हैं और हमास को हम जड़ से खत्म कर देंगे. पीएम नेतन्याहू के इस बयान के बाद इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि यह युद्ध लंबा चलने वाला है और इजरायल हमास को माफ करने की सूरत में नहीं है.

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास के हमलों ने विदेशी नागरिकों की ली जानें, अब तक 100 की मौत, कंई बंधक और लापता

पूर्व में भी पीएम नेतन्याहू ने दिखाई थी सख्ती

गौरतलब है कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इससे पहले भी सख्ती दिखाई थी. उन्होंने कहा था कि हमने इस युद्ध की शुरुआत नहीं की है लेकिन इसे खत्म हम करेंगे. उन्होंने आगे कहा था कि हम नहीं चाहते थे कि युद्ध हो और यह युद्ध अमानवीय तरीके से इजरायल पर थोपा गया है. हमने यह युद्ध शुरू तो नहीं किया है, लेकिन इसे खत्म तो हम ही करेंगे. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने साफ शब्दों में  कहा था कि हमास को इसका मोल चुकाना होगा.

गौरतलब है कि शनिवार को हमास ने एक के बाद एक कर इजरायल पर ताबड़तोड़ कई हजार हमले किए थे. हमास द्वारा किए गए इस हमले के बाद इजरायल की ओर से जंग का ऐलान कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमास की ओर से इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट से हमला किया गया था. दोनों देश के बीच जारी तनाव में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देश ने इजरायल का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष से लाए गए खजाने का लोगों ने किया दीदार, NASA ने स्टेरॉयड बेन्नू के टुकड़े को म्यूजियम में रखा