Israel-Hamas war: इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम और इसरायली बंधकों की रिहाई के लिए समझौते की शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच इजरायल के दक्षिणपंथी पुलिस मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने मंगलवार (14 जनवरी) को धमकी दी कि यदि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कतर में वार्ता के दौरान गाजा युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर सहमत होते हैं तो वह उनकी सरकार से इस्तीफा दे देंगे. बेन-ग्वीर, जिनके जाने से नेतन्याहू की सरकार नहीं गिरेगी, उन्होंने वित्त मंत्री बेजालेल स्मोत्रिच से आग्रह किया कि वे युद्ध विराम समझौते को रोकने के अंतिम प्रयास में उनके साथ शामिल हों , जिसे उन्होंने हमास के समक्ष एक खतरनाक आत्मसमर्पण बताया.
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने एक्सटीवी पर कहा, "यह कदम हमारे लिए (समझौते के) क्रियान्वयन को रोकने, और 1 साल से ज्यादा समय के खूनी युद्ध के बाद इजरायल को हमास के समक्ष आत्मसमर्पण करने से रोकने का एकमात्र अवसर है, जिसमें गाजा पट्टी में 400 से ज्यादा आईडीएफ सैनिक मारे गए. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने का अवसर है कि उनकी मौतें बेकार न जाएं.
BREAKING 🚨
— Open Source Intel (@Osint613) January 14, 2025
Israel’s Interior Minister Ben Gvir to Finance Minister Smotrich: “If the ceasefire deal passes, we’ll resign from the government together.” - @GLZRadio
Whoa. This could potentially push Israel toward new elections soon. pic.twitter.com/QIOsvk2iBV
जानिए क्या है पूरा मामला?