menu-icon
India Daily

Israel-Hamas war: इजरायल में गाजा के साथ समझौते पर घमासान, पीएम नेतन्याहू की सरकार पर मडंराया खतरा!

यह घटनाक्रम इज़रायल की सरकार के भीतर एक और राजनीतिक संकट की ओर इशारा करता है, जो देश की राजनीति और सुरक्षा स्थिति पर गहरे प्रभाव डाल सकता है. इन मंत्रियों के इस्तीफे की धमकी इज़राइल के नेतृत्व में नई चुनौतियां पैदा कर सकती है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
इजरायल के मंत्रियों ने बेंजामिन नेतन्याहू को दी धमकी
Courtesy: Social Media

Israel-Hamas war: इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम और इसरायली बंधकों की रिहाई के लिए समझौते की शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच इजरायल के दक्षिणपंथी पुलिस मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने मंगलवार (14 जनवरी) को धमकी दी कि यदि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कतर में वार्ता के दौरान गाजा युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर सहमत होते हैं तो वह उनकी सरकार से इस्तीफा दे देंगे. बेन-ग्वीर, जिनके जाने से नेतन्याहू की सरकार नहीं गिरेगी, उन्होंने वित्त मंत्री बेजालेल स्मोत्रिच से आग्रह किया कि वे युद्ध विराम समझौते को रोकने के अंतिम प्रयास में उनके साथ शामिल हों , जिसे उन्होंने हमास के समक्ष एक खतरनाक आत्मसमर्पण बताया.

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने एक्सटीवी पर कहा, "यह कदम हमारे लिए (समझौते के) क्रियान्वयन को रोकने, और 1 साल से ज्यादा समय के खूनी युद्ध के बाद इजरायल को हमास के समक्ष आत्मसमर्पण करने से रोकने का एकमात्र अवसर है, जिसमें गाजा पट्टी में 400 से ज्यादा आईडीएफ सैनिक मारे गए. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने का अवसर है कि उनकी मौतें बेकार न जाएं.

जानिए क्या है पूरा मामला?

वहीं, इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोत्रिच ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस समझौते पर आपत्ति है, लेकिन उन्होंने नेतन्याहू के गठबंधन को खत्म करने की धमकी नहीं दी. अधिकांश मंत्रियों से चरणबद्ध युद्धविराम समझौते का समर्थन करने की उम्मीद है, जिसमें लड़ाई को रोकने और बंधकों की रिहाई का ब्योरा शामिल है. बेन-ग्वीर ने स्मोत्रिच की टिप्पणियों को दोहराया, जिन्होंने सोमवार को कहा था कि इजरायल को गाजा में अपना सैन्य अभियान तब तक जारी रखना चाहिए जब तक कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास पूरी तरह से आत्मसमर्पण नहीं कर देता, जिसके 7 अक्टूबर 2023 के हमले के कारण युद्ध शुरू हुआ था.
हमास के हमले में अब तक 1200 इजरायलियों ने गंवाई अपनी जान
इजरायली आंकड़ों के अनुसार, 2023 में इजरायल पर हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था. इधर, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तब से गाजा में 46,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, अधिकांश क्षेत्र बर्बाद हो गया है और अधिकांश आबादी विस्थापित हो गई है. इस दौरान अधिकारियों ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर और मिस्र युद्ध विराम समझौते के लिए मध्यस्थता कर रहे हैं और समझौता शीघ्र ही हो सकता है.
कुछ बंधक परिवार समझौते का कर रहे विरोध
हालांकि,  कुछ बंधक परिवार इस समझौते का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि चरणबद्ध तरीके से किए जा रहे इस समझौते के तहत बाकी बचे 98 बंधकों में से केवल कुछ को ही मुक्त किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य को यहीं छोड़ दिया जाएगा.
लगातार हुए सर्वेक्षणों से पता चला है कि इस तरह के समझौते के लिए इजरायली जनता में व्यापक समर्थन है.