New Year 2026

राष्ट्रपति ट्रंप के लिए बदलेगी इजरायल की 80 साल पुरानी परंपरा, मिलेगा इजरायल का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इजरायल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, इजरायल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

@TheSaviour X account
Meenu Singh

नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इजरायल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, इजरायल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह एक अभूतपूर्व कदम है जो लंबे समय से चली आ रही परंपरा को तोड़ता है.

फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में ट्रंप के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा कि यह निर्णय इज़राइल और यहूदी लोगों के लिए ट्रंप के योगदान को दर्शाता है. इज़राइल पुरस्कार परंपरागत रूप से केवल इज़राइली नागरिकों को आजीवन उपलब्धि और राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता रहा है, और इससे पहले कभी किसी विदेशी नेता को नहीं दिया गया है.

ट्रंप के लिए बदली इजरायल की परंपरा

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमरिकी राष्ट्रपति को इजरायल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इस फैसले पर उन्होंने कहा कि 'हमने एक परंपरा को तोड़ने या एक नई परंपरा बनाने का फैसला किया है, और वह है इज़राइल पुरस्कार प्रदान करना, जो हमने अपने लगभग 80 वर्षों के इतिहास में कभी किसी गैर-इज़राइली को नहीं दिया है. लेकिन हम इस साल इसे राष्ट्रपति ट्रम्प को देने जा रहे हैं.' 

नेतन्याहू ने बताया कि यह पुरस्कार इज़राइल के स्वतंत्रता दिवस पर औपचारिक रूप से प्रदान किया जाएगा. उन्होंने ट्रम्प को इज़राइल में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त कर रहा इजरायल

नेतन्याहू ने कहा कि यह निर्णय इज़राइल में व्यापक जनसमर्थन को दर्शाता है, और इसे देश के प्रति ट्रंप की नीतियों और कार्यों के प्रति आभार की अभिव्यक्ति बताया. उन्होंने अमेरिका-इज़राइल संबंधों के प्रति ट्रंप के दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों सरकारों के बीच घनिष्ठ समन्वय से क्षेत्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त हुए हैं.

ट्रंप ने किया धन्यवाद

ट्रम्प ने इस घोषणा को “एक बड़ा सम्मान” बताया और नेतन्याहू को धन्यवाद देते हुए उनके साथ अपने रिश्ते को घनिष्ठ व्यक्तिगत मित्रता बताया. उन्होंने नेतन्याहू के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें “युद्धकालीन प्रधानमंत्री” कहा.

ट्रम्प ने कहा, "अगर इस समय 10 में से 8 प्रधान मंत्री उनकी जगह होते... तो आज इजराइल का अस्तित्व ही नहीं होता." उन्होंने आगे कहा, "उस जीत की बदौलत ही हम मध्य पूर्व में शांति स्थापित कर पाए हैं."