menu-icon
India Daily

ट्रंप के गाजा प्लान के लिए आगे बढ़ा इजरायल, कहा- ‘युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार है…!’

Israel Moves To Implement First Stage: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के फर्स्ट फेज के लिए तैयार हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Israel Moves To Implement First Stage
Courtesy: X (Twitter)

Israel Moves To Implement First Stage: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि इजराइल गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के फर्स्ट फेज के लिए तैयार हैं. नेतन्याहू ऑफिस ने बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ट्रंप की योजना के तहत, इजराइल युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए अमेरिका के साथ पूरा सहयोग करेगा.

ट्रंप ने इस हफ्ते की शुरुआत में इस योजना के बारे में बात की थी, जिसका उद्देश्य 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुए युद्ध को रोकना है. इस योजना में तत्काल युद्धविराम, बाकी बंधकों की रिहाई और गाजा से इजराइली सैनिकों की वापसी शामिल है.

ट्रंप ने इजरायल से किया आग्रह:

राष्ट्रपति ट्रंप ने इजराइल से आग्रह करते हुए कहा है कि वो बमबारी अभियान को रोक दे. साथ ही कहा है कि लगातार हवाई हमलों के चलते बंधकों को सुरक्षित रूप से छुड़ाना मुश्किल हो जाएगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि इजराइली और फिलिस्तीनी दोनों प्रतिनिधियों के साथ बातचीत आगे बढ़ी है. इनका मानना है कि वो स्थायी शांति के लिए तैयार हैं.

गाजा पर नियंत्रण रखने वाले समूह हमास ने कहा है कि वो इस प्लान के कुछ हिस्सों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. खासकर बंधकों को वापस भेजना और गाजा पट्टी पर नियंत्रण छोड़ने पर सहमति जताई है. हालांकि, हमास ने क्लियर कर कहा है कि बड़े राजनीतिक मुद्दों के लिए सभी फिलिस्तीनी समूहों का एकजुट रुख जरूरी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां. 

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी, मूसा अबू मरजूक ने कहा है कि वो इस प्लान को बिना किसी बातचीत के लागू नहीं कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि ट्रंप ने जो 72 घंटे की डेडलाइन दी है उसके अंदर बंधकों को रिहा करने में देरी हो सकती है.