ईरान छोड़ रूस भागने की प्लानिंग में खामेनेई? बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच सुप्रीम लीडर का देश छोड़ने का प्लान फाइनल!
ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई ने भी देश में बिगड़ते माहौल के बीच अपना प्लान फाइनल कर लिया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक खामेनेई रूस भागने की तैयारी में हैं.
नई दिल्ली: ईरान में पिछले कुछ समय से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. देश के अलग-अलग जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किए जार हैं. ईरान में बढ़ती महंगाई को लेकर लोग सड़क पर उतर हैं. लोगों ने बढ़ती महंगाई का ठिकरा देश के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई के ऊपर फोड़ा है. माना जा रहा है कि तेहरान में कभी भी तख्ता पलट हो सकता है.
आयातुल्लाह अली खामेनेई के लिए जनता का गुस्सा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में विदेशी ताकत भी इस प्रदर्शन को हवा दे रहे हैं. अमेरिका की ओर से यहां तक कह दिया गया है कि अगर प्रदर्शन बढ़ता है तो वह इसमें दखल देंगे. हालांकि इन सब के बीच सुप्रीम लीडर खामेनेई को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
विदेशी मीडिया ने क्या कहा?
इजरायली मीडिया ने ब्रिटिश अखबार द टाइम्स के हवाले से कहा है कि देश के बदलते रुख को देखते हुए ईरान के सुप्रीम लीडर ने अपनी तैयारी कर ली है. इसमें बताया गया कि खामेनेई सरकार अब सरकार गिरने की स्थिति में अगले एक्शन को भी प्लान कर चुकी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक खामेनेई अगर प्रदर्शन और विरोध बढ़ता है तो वह रूस भागने वाले हैं. हालांकि अभी सारी बातें केवल अनुमान है. बता दें कि खामेनेई के परिवार में कुल 20 लोग हैं. जिनमें उनके सबसे करीबी उनके बेटे मोज्तबा भी है. माना जा रहा है कि विषम परिस्थिति में खामेनेई ना केवल देश छोड़ कर भाग सकते हैं बल्कि अरबों डॉलर भी अपने साथ ले जा सकते हैं.
खामेनेई के लिए रूस सबसे सेफ
ईरान और इजरायल के बीच कट्टर दुश्मनी है. इसी बीच इजरायल की खुफिया अधिकारी का कहना है कि खामेनेई स्थिति बिगड़ने पर अपने परिवार केसाथ रूस भाग सकते हैं, क्योंकि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि ईरानी और रूसी संस्कृति काफी मिलती और वे पुतिन के प्रशंसक भी रहे हैं. ऐसे में उनके लिए रूस ही सबसे ज्यादा सही और सेफ जगह रहेगा. याद दिला दें 2024 में पूर्व सीरियाई शासद बशर अल असद ने भी कुछ ऐसा ही किया था. सरकार के गिरने से पहले ही वह अपने परिवार के साथ मॉस्को भाग गए थे. हालांकि ईरान क्या करता है अभी से ही कहना काफी जल्दबाजी मानी जाएगी.
और पढ़ें
- 'इंडियाज गॉट टैलेंट 11' में कोलकाता की 'अमेजिंग अप्सरा' बनीं चैंपियन, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जानें कितनी मिली प्राइज मनी?
- बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद भी नहीं मिली गौरव खन्ना को जीती हुई कार, कॉमेडियन के साथ मिलकर उड़ाया मेकर्स का मजाक
- ब्रिटिश सासंद बॉब ब्लैकमैन ने जयपुर में आर्टिकल 370 हटाने का किया समर्थन, वीडियो में देखें कैसे PoK पर पाकिस्तान को लताड़ा