menu-icon
India Daily

ईरान में फिर कांपी धरती, भूकंप के तेज झटकों ने ले ली इतनी जान

Iran Earthquake News: ईरान के उत्तर पूर्वी शहर में भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया गया है. यह झटके कश्मीर काउंटी में लगे हैं. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए. भूकंप से तबाही के कारण सड़कें मलबे में तब्दील हो गई हैं. पीड़ितों की मदद के लिए मौके पर राहत और बचाव दल को भेजा गया है. क्षेत्र के गर्वनर ने भूकंप से हुई जानमाल की क्षति के बारे में बताया. उनका कहना था कि अब तक 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Iran Earthquake
Courtesy: Social Media

Iran Earthquake News:  पश्चिम एशियाई देश ईरान में भूकंप के तेज झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है. भूकंप के झटके रजावी खुरासान प्रांत के कश्मीर काउंटी में महसूस किए गए. इस दौरान कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं.घायलों की संख्या 120 से ज्यादा बताई जा रही है. भूकंप की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन 6000 लोगों के ठहरने के लिए आपातकालीन शेल्टर बना रहा है.

इसके अलावा बचाव दल को कश्मीर काउंटी इलाके में भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के बाद 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूकंप के कारण शहर की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. भूकंप की वजह से राहत और बचाव दल पीड़ितों की मदद कर रहा है. 

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से लगभग 10 किमी नीचे थी. ईरान इस तरह की प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए अपनी जोखिम क्षमताओं को मजबूत कर रहा है. ईरान शहरों की पुरानी इमारतों की मरम्मत कर रहा है जिससे भूकंप के झटकों से लोगों को सुरक्षित किया जा सके. 

मलबे में तब्दील हुई सड़कें 

गवर्नर हाजातुल्ला शरीयतमदारी ने कहा कि भूकंप के कारण 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन लोगों को भूकंप की वजह से कई जगह चोटें आई थीं. सरकारी टेलिवीजन ने भूकंप से हुई तबाही के मंजर के दृश्य भी दिखाए. यहां पूरी की पूरी सड़कें मलबे में तब्दील हो गई हैं. 

पूरा शहर हो गया था तबाह 

यूएन के आंकड़ों के मुताबिक, ईरान में हर साल लगभग 10,000 छोटे बड़े भूकंप आते हैं. तेहरान अभी भी साल 2003 के बाम शहर में आए भयानक भूकंप से उबर नहीं पाया है. इस भूकंप ने पूरे शहर को तबाह कर दिया था. इस भूकंप में 31, 000 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, हजारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.