Iran Earthquake News: पश्चिम एशियाई देश ईरान में भूकंप के तेज झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है. भूकंप के झटके रजावी खुरासान प्रांत के कश्मीर काउंटी में महसूस किए गए. इस दौरान कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं.घायलों की संख्या 120 से ज्यादा बताई जा रही है. भूकंप की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन 6000 लोगों के ठहरने के लिए आपातकालीन शेल्टर बना रहा है.
इसके अलावा बचाव दल को कश्मीर काउंटी इलाके में भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के बाद 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूकंप के कारण शहर की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. भूकंप की वजह से राहत और बचाव दल पीड़ितों की मदद कर रहा है.
🚨🇮🇷RESCUE TEAMS DEPLOYED AFTER EARTHQUAKE IN IRAN
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) June 18, 2024
Following the magnitude 4.9 earthquake that struck Kashmar county, Razavi Khorasan province, the Iranian Red Crescent Society rapidly deployed teams to help.
They sent 5 teams, including sniffer dogs, to support the Helal House… https://t.co/EkilpZhTIu pic.twitter.com/crTwXq06nu
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से लगभग 10 किमी नीचे थी. ईरान इस तरह की प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए अपनी जोखिम क्षमताओं को मजबूत कर रहा है. ईरान शहरों की पुरानी इमारतों की मरम्मत कर रहा है जिससे भूकंप के झटकों से लोगों को सुरक्षित किया जा सके.
गवर्नर हाजातुल्ला शरीयतमदारी ने कहा कि भूकंप के कारण 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन लोगों को भूकंप की वजह से कई जगह चोटें आई थीं. सरकारी टेलिवीजन ने भूकंप से हुई तबाही के मंजर के दृश्य भी दिखाए. यहां पूरी की पूरी सड़कें मलबे में तब्दील हो गई हैं.
यूएन के आंकड़ों के मुताबिक, ईरान में हर साल लगभग 10,000 छोटे बड़े भूकंप आते हैं. तेहरान अभी भी साल 2003 के बाम शहर में आए भयानक भूकंप से उबर नहीं पाया है. इस भूकंप ने पूरे शहर को तबाह कर दिया था. इस भूकंप में 31, 000 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, हजारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.