menu-icon
India Daily

बीच समंदर में अचानक डूबने लगा लाइबेरिया का कंटेनर से भरा जहाज, इंडियन कोस्ट गार्ड ने शुरू किया बचाव अभियान

जहाज पर सवार 24 चालक दल के सदस्यों में से 9 ने जहाज छोड़ दिया है और वे लाइफराफ्ट में सुरक्षित हैं, जबकि शेष 15 के लिए बचाव कार्य जारी है. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Indian Coast Guard started rescue operation for Liberian container ship suddenly started sinking in

लाइबेरिया के झंडे वाले कंटेनर जहाज, एमएससी एल्सा 3, ने विशाखापत्तनम बंदरगाह से रवाना होने के बाद और कोच्चि से 38 मील दूर अपने जहाज में झुकाव की सूचना दी. जहाज ने तत्काल सहायता की मांग की है. भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है, जिसमें क्षेत्र के अन्य जहाजों और हवाई निगरानी शामिल है. जहाज पर सवार 24 चालक दल के सदस्यों में से 9 ने जहाज छोड़ दिया है और वे लाइफराफ्ट में सुरक्षित हैं, जबकि शेष 15 के लिए बचाव कार्य जारी है. 

भारतीय तटरक्षक बल ने शुरू किया बचाव अभियान

भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज के पास अतिरिक्त लाइफराफ्ट गिराए हैं ताकि और लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. डीजी शिपिंग ने तटरक्षक बल के साथ समन्वय में जहाज प्रबंधकों को तत्काल सैल्वेज सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. तटरक्षक बल ने बयान में कहा, “विकसित हो रही स्थिति पर हमारी नजर है ताकि जानमाल की हानि और पर्यावरण को नुकसान से बचाया जा सके.” बचाव अभियान में जहाज के आसपास हवाई और समुद्री निगरानी को मजबूत किया गया है. 

चालक दल की सुरक्षा प्राथमिकता

जहाज के झुकाव की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन तटरक्षक बल ने प्राथमिकता के आधार पर चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संसाधन जुटाए हैं. हवाई निगरानी के साथ-साथ पास के जहाजों को भी बचाव कार्य में सहयोग के लिए तैनात किया गया है. यह घटना समुद्री सुरक्षा और त्वरित आपदा प्रबंधन के महत्व को रेखांकित करती है. 

पर्यावरण संरक्षण पर जोर
भारतीय तटरक्षक बल न केवल चालक दल की जान बचाने के लिए सक्रिय है, बल्कि समुद्री पर्यावरण को संभावित नुकसान से बचाने के लिए भी कदम उठा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, तटरक्षक बल और अन्य समुद्री प्राधिकरण मिलकर इस संकट का समाधान कर रहे हैं.