इजरायल-ईरान टेंशन के बीच भारत की एडवाइजरी जारी, अपने नागरिकों को सतर्क रहने की दी सलाह
ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए अहम सुरक्षा सलाह जारी की है. लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.
नई दिल्ली: मध्य पूर्व में बिगड़ते हालात के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इजरायल में विशेष सलाह जारी की है. भारतीय दूतावास ने नागरिकों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है. यह सलाह ऐसे समय में आई है जब क्षेत्र में अनिश्चितता और चिंता का माहौल बना हुआ है.
भारतीय दूतावास ने साफ किया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए इजरायल की गैर-जरूरी यात्राओं से फिलहाल बचा जाए. साथ ही, वहां रह रहे भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके.
दूतावास ने जारी की सख्त सुरक्षा सलाह
इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने गुरुवार को औपचारिक रूप से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी भारतीय नागरिक सतर्क रहें. दूतावास ने इजरायली अधिकारियों और गृह मोर्चा कमान द्वारा तय किए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने पर जोर दिया है. इसमें सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी, अलर्ट रहने और निर्देश मिलने पर तुरंत प्रतिक्रिया देने की सलाह शामिल है.
गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की अपील
दूतावास ने अगली सूचना तक इजरायल की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की स्पष्ट सलाह दी है. यह कदम क्षेत्र में बढ़ते तनाव और बदलती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए उठाया गया है. भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि यात्रा से जुड़े किसी भी निर्णय से पहले स्थिति का आकलन करें और आधिकारिक सलाह का इंतजार करें.
आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन सक्रिय
किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए भारतीय दूतावास ने 24x7 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. नागरिक +972-54-7520711 और +972-54-3278392 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल के माध्यम से भी दूतावास से मदद मांगी जा सकती है. यह व्यवस्था त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के लिए की गई है.
ईरान में फंसे भारतीयों पर भी नजर
इसी बीच, ईरान में जारी अशांति को देखते हुए भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन योजना तैयार की है. हालांकि, फिलहाल जमीनी हालात के आकलन के बाद निकासी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. हालात बिगड़ने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयारियां जारी हैं.
जरूरी दस्तावेज साथ रखने की सलाह
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने पहले ही ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों से पासपोर्ट और पहचान पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज हमेशा अपने पास रखने की अपील की थी. छात्रों, व्यापारियों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को उपलब्ध परिवहन विकल्पों का उपयोग कर सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.
और पढ़ें
- 'पुरुष प्रेग्नेंट हो सकते हैं?' सवाल पर टकराव, US में भारतीय मूल की निशा वर्मा क्यों बनीं चर्चा का केंद्र?
- 'विपक्ष ने 14 साल में 'कामसूत्र' से ज्यादा पोजिशन बदली...', ब्रिटिश पीएम के बयान से संसद में छाया सन्नाटा; वीडियो वायरल
- बड़े हमले की तैयारी में अमेरिका! ईरान से तनाव के बीच मिडिल ईस्ट भेजा एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप