menu-icon
India Daily

भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन के साथ कूटनीतिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाएंगे भारत और सिंगापुर

महोत्सव में हर सप्ताहांत तीन फिल्में सनटेक सिटी के गोल्डन विलेज सिनेमा में दिखाई जाएंगी, जो सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में एक विशाल शॉपिंग और मनोरंजन परिसर है. कुल मिलाकर, महोत्सव में भारत की सात अलग-अलग भाषाओं में विभिन्न शैलियों की 18 फिल्में दिखाई जाएंगी.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
India and Singapore
Courtesy: Social Media

सिंगापुर: 22 जनवरी (भाषा) सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग सिंगापुर फिल्म सोसाइटी के सहयोग से भारतीय फिल्म महोत्सव 2025 (आईएफएफ 2025) का आयोजन करेगा और दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के मौके पर सिंगापुर की जनता के लिए 18 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले ने कहा कि इस महोत्सव को वार्षिक आयोजन बनाने के प्रयास किए जाएंगे, जो इस साल 24 जनवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा.

अंबुले ने बुधवार को कहा, दशकों पहले बनीं क्लासिक फिल्मों से लेकर क्षेत्रीय भाषाओं की हिट फिल्मों तक की मिश्रित शृंखला का चयन किया गया है. इसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के सहयोग से गैर-व्यावसायिक आधार पर आयोजित किया जा रहा है.

महोत्सव में हर सप्ताहांत तीन फिल्में सनटेक सिटी के गोल्डन विलेज सिनेमा में दिखाई जाएंगी, जो सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में एक विशाल शॉपिंग और मनोरंजन परिसर है. कुल मिलाकर, महोत्सव में भारत की सात अलग-अलग भाषाओं में विभिन्न शैलियों की 18 फिल्में दिखाई जाएंगी. फिल्मों को अंग्रेजी सबटाइटल के साथ दिखाया जाएगा ताकि सभी सिंगापुरवासी उनका आनंद ले सकें. भारत और सिंगापुर इस वर्ष राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.

प्रसिद्ध बांग्ला फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की कालजयी कृतियों से लेकर प्रशंसाप्राप्त समकालीन कृतियों को प्रदर्शित करने वाला यह फिल्म महोत्सव राजनयिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए उच्चायोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले कई कार्यक्रमों में से पहला है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.)