'भारत और चीन रूस-यूक्रेन युद्ध के सबसे बड़े फंडर, रक्तपात को खत्म करने के लिए...', UN में ट्रंप ने दी भयंकर टैरिफ लगाने की धमकी
ट्रंप ने कहा कि भारत और चीन रूस-यूक्रेन युद्ध के सबसे बड़े फंडर हैं. ट्रंप ने कहा कि इन दोनों देशों के कारण ही रूस और यूक्रेन की जंग खत्म नहीं हो रही है क्योंकि चीन और भारत रूस से तेल खरीदकर उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं और उसके लिए धन जुटा रहे हैं.
Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने भाषण रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत और चीन की जमकर आलोचना की. ट्रंप ने कहा कि भारत और चीन रूस-यूक्रेन युद्ध के सबसे बड़े फंडर हैं. ट्रंप ने कहा कि इन दोनों देशों के कारण ही रूस और यूक्रेन की जंग खत्म नहीं हो रही है क्योंकि चीन और भारत रूस से तेल खरीदकर उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं और उसके लिए धन जुटा रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका बहुत ही ताकतवर टैरिफ लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो इस रक्तपात को जल्द खत्म कर देगा.
सात महीने में खत्म किये सात युद्ध
ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध खत्म कराने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि मैंने सात महीनों में सात युद्ध खत्म किए. उन्होंने कहा कि अगर वह उस दौरान राष्ट्रपति होते तो रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं होता. ट्रंप ने पहले भी भारत पर 50% टैरिफ लगाकर भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश की है और अब उन्होंने एक बार फिर भारत और चीन जैसे देशों पर और अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी है.
आखिर और कितने बेगुनाहों की जान जाएगी
ट्रंप ने सवाल किया कि आखिर इस युद्ध में दोनों ओर से कितने बेगुनाहों की जान जाएगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस रक्तपात को रोकने के लिए अमेरिका और भयंकर टैरिफ लगाने को तैयार है.