पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान को आंखों की गंभीर बीमारी हो गई है. इमरान खान फिलहाल जेल में बंद और उनकी पार्टी का कहना है कि जेल में इमरान खान को सही इलाज नहीं दिया जा रहा है जिससे उनकी हालत बिगड़ती जा रही है.
बता दें कि इमरान खान भ्रष्टाचार के मामलों में अगस्त 2023 से पाकिस्तान की आदियाला जेल में बंद हैं. हालांकि पूर्व पाक प्रधानमंत्री का कहना है कि सत्ता से दूर रखने के लिए वर्तमान सरकार और सेना ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा है.
पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि इमरान खान की दाईं आंख में सेंट्रल रेटिनल वेन ऑक्लूजन (CRVO) की समस्या हो गई है. रेटिना की नस में रुकावट होने से और सही समय पर इलाज न मिलने से हमेशा-हमेशा के लिए आंखों की रोशनी जा सकती है.
पार्टी ने इलाज के लिए उन्हें अस्पताल शिफ्ट नहीं करने को लेकर सरकार और जेल प्रशासन की आलोचना की है. पार्टी ने कहा, 'जेल प्रशासन इस बात पर अड़ा हुआ है कि उनका इलाज जेल के अंदर हो जबकि उनकी देखरेख कर रहे स्पेशलिस्ट डॉक्टर का साफ कहना है कि जेल में उनका इलाज संभव नहीं है क्योंकि इलाज के लिए ऑपरेशन थिएटर और विशेष चिकित्सा सुविधाओं की जरूरत है. यह लापरवाह रवैया खान की आंखों की रोशनी और उनके समग्र स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकता है.
हालांकि इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर अभी सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान आना बाकी है. पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान चिकित्सा विज्ञान संस्थान (PIMS) के डॉक्टरों की टीम ने आदियाला जेल में इमरान खान का चेकअप किया था.
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों द्वारा रिपोर्ट सबमिट किए जाने के बाद इमरान खान के स्वास्थ्य की स्थिति, उनकी बीमारी या संक्रमण के बारे में सार्वजनिक रूस से जानकारी दी जाएगी. गौरतलब है कि अल-कादिर ट्रस्ट भष्टाचार मामले में खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद हैं.