नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सलाहकार शहजाद अकबर पर ब्रिटेन में हमला होने की खबर सामने आई है. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने गुरुवार को बताया कि यूनाइटेड किंगडम के कैम्ब्रिज शहर में शहजाद अकबर पर बेरहमी से हमला किया गया.
पार्टी के अनुसार 25 से 30 साल की उम्र के एक युवक ने शहजाद अकबर के चेहरे पर लगातार मुक्के मारे, जिससे उनकी नाक और जबड़ा टूट गया. इस हमले के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीटीआई ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि यह हमला उस भाषण के कुछ ही दिन बाद हुआ है, जिसमें शहजाद अकबर ने पाकिस्तान के कथित मार्शल लॉ शासन और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के खिलाफ खुलकर बात की थी.
Strongly condemn the brutal attack on Barrister Shahzad Akbar in London....@ShazadAkbar
— Adnan Raja (@adnanraja92) December 25, 2025
Sadly Pakistani's are not safe in any part of the world... pic.twitter.com/Cvei2HRrST
पार्टी ने बताया कि हाल ही में डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल अहमद शरीफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहजाद अकबर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद शहजाद अकबर ने लंदन स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान जोरदार और तथ्यों पर आधारित भाषण दिया था.
पीटीआई का दावा है कि इसी भाषण के बाद उन्हें निशाना बनाया गया. पार्टी के अनुसार गुरुवार सुबह कैम्ब्रिज में उनके घर के पास एक युवक ने उन पर हमला किया. हमलावर ने उनके चेहरे पर लगातार वार किए, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. फिलहाल शहजाद अकबर अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने घटनास्थल से जुड़ी जानकारियां जुटा ली हैं और हमलावर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पीटीआई ने कहा है कि यह हमला राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित हो सकता है.
इस बीच पाकिस्तान सरकार ने शहजाद अकबर के प्रत्यर्पण को लेकर भी कदम उठाए हैं. सरकार की ओर से ब्रिटिश हाई कमिश्नर को प्रत्यर्पण से जुड़े दस्तावेज सौंपे गए हैं और उनकी तत्काल वापसी की मांग की गई है.
कौन हैं शहजाद अकबर?
शहजाद अकबर पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने जेल में बंद इमरान खान के सलाहकार के रूप में काम किया था. इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं और उन पर सत्ता से हटने के बाद कई मामले दर्ज किए गए हैं. हाल ही में उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना टू मामले में 17 साल की सजा सुनाई गई है.