Iran News: इजरायल द्वारा सीरिया में ईरानी वाणिज्यिक दूतावास पर हमले के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. ईरान ने भी इजरायल को धमकी दी है और जवाबी हमले के लिए तैयार रहने को कहा है. इजरायली खुफिया सर्विसेज ने बताया कि ईरान लंबी दूरी की मिसाइलों के जरिए तेल अवीव को निशाना बना सकता है. इजरायल ने इसी वजह से इलाके में जीपीएस सेवाओं को भी रोक दिया है ताकि किसी प्रकार के मिसाइली हमले न हो सकें.
इस पूरे घटनाक्रम के बीच इलैक्ट्रोमैग्नेटिक बम इस्तेमाल करने की धमकी दी गई है. ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द संडे टाइम्स ने कहा कि दोनों देशों के मध्य सैन्य संघर्ष की स्थिति में इजरायल इलैक्ट्रोमैग्नेटिक बम का इस्तेमाल कर तेहरान की कमर तोड़ सकता है.
संडे टाइम्स ने अमेरिकन एक्सपर्ट के हवाले से कहा कि इस बम का प्रयोग करने के दौरान एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स पैदा होगी जो धरती पर काम करने वाली सभी तकनीकी उपकरणों को खत्म कर देगी. ईरान के परमाणु सुविधा केंद्रों पर हमले के संबंध में इजरायल इस तकनीक को सुर्खियों में लाया था. अखबार ने कहा कि सैन्य संघर्श की स्थिति में इजरायल का यह कदम ईरान को पूरी तरह से खाक कर देगा.
इलैक्ट्रोमैग्नेटिक बम को ई-बम भी कहा जाता है. यह ऐसा वेपन है जो एनर्जी की पल्स बनाने के लिए एक हाई इंटेसिटी वाले इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड का इस्तेमाल करता है. यह हथियार मनुष्यों और इमारतों को नुकसान पहुंचाए बिना पूरे इलेक्ट्रानिक इकोसिस्टम को तबाह कर देता है. इसके इस्तेमाल के बाद कंप्यूटर और अन्य इलैक्ट्रो उपकरणों को भी नुकसान पहुंचता है. यह बम खासतौर से बिजली का उपयोग करने वाले किसी भी प्रकार के सिस्टम को अक्षम कर देता है.