नेपाल में टूटा बर्फ का पहाड़, चढ़ाई कर रहे 7 पर्वतारोहियों की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी
हादसा उस समय हुआ जब हिमस्खलन 5,630 मीटर ऊंची चोटी के बेस कैंप पर आ गया. हादसे के बाद 4 लोग लापता हैं.
काठमांडू: पूर्वोत्तर नेपाल में यालुंग री चोटी पर सोमवार को हुए हिमस्खलन में विदेशी पर्वतारोहियों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. काठमांडू पोस्ट के अनुसार, 5,630 मीटर ऊंची चोटी के बेस कैंप को अपनी चपेट में लेने वाले हिमस्खलन के बाद चार अन्य लोग लापता हैं.
हादसा उस समय हुआ जब हिमस्खलन 5,630 मीटर ऊंची चोटी के बेस कैंप पर आ गया. हादसे के बाद 4 लोग लापता हैं. मृतकों में 3 अमेरिकी, 1 कनाडाई, 1 इतालवी और 2 नेपाली नागरिक शामिल हैं. रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है.
हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ
यालुंग री चोटी बागमती प्रांत के दोलखा जिले की रोलवालिंग घाटी में स्थित है. जिला पुलिस कार्यालय के उपाधीक्षक ज्ञान कुमार महतो ने पुष्टि की कि मृतकों में तीन अमेरिकी नागरिक, एक कनाडाई, एक इतालवी और दो नेपाली नागरिक शामिल हैं. नेपाली वेबसाइट हिमालयन टाइम्स के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ.
जानकारी के मुताबिक15 लोगों की एक टीम गौरीशंकर और यालुंग री की ओर बढ़ रही थी. इस दौरान एवलॉन्च ने बेस कैंप के पास ही उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
राहत-बचाव कार्य जारी
पुलिस के मुताबिक, नेपाल आर्मी, नेपाल पुलिस और आर्म्ड पुलिस फोर्स को खोज और बचाव अभियान में लगाया गया है. एक हेलिकॉप्टर भी भेजा गया, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह हादसे वाली जगह तक नहीं पहुंच सका.