menu-icon
India Daily

'मैंने 'वोक माइंड वायरस' को खत्म करने की कसम खाई है', एलन मस्क का पुराना वीडियो वायरल; आखिर क्या है यह बला?

एक पुराने वीडियो में मस्क कह रहे हैं कि उन्होंने वोक माइंड वायरस को खत्म करने की कसम खाई है. बता दें कि यह पूरा विवाद उनके बेटे से जुड़ा हुआ है जो अब लिंग बदलकर लड़की बन चुकी है और मस्क से दूर जा चुकी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Elon Musk on Woke Mind Virus
Courtesy: x

Woke Mind Virus: दुनिया के सबसे अरबपति शख्स एलन मस्क का एक पुराना वीडियो X पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि मैंने वोक माइंड वायरस को खत्म करने की कसम खाई है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि आखिर ये वोक माइंड वायरस है क्या?

कनाडाई मनोवैज्ञानिक जॉर्डन पीटरसन के साथ इंटरव्यू में मस्क ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने वैचारिक बदलाव का जिक्र किया. उन्होंने अपने बच्चे के जेंडर परिवर्तन का उल्लेख करते हुए कहा, 'मेरा बेटा जेवियर मर चुका है, उसे वोक माइंड वायरस ने मार डाला.' 

मस्क ने खाई वोक वायरस को नष्ट करने की कसम

मस्क ने दावा किया कि संकट के समय उन पर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव डाला गया. उन्होंने कहा, “वयस्क आसानी से पहचान संकट से जूझ रहे बच्चों को गलत जेंडर में विश्वास दिला सकते हैं.” मस्क ने इस “वोक माइंड वायरस” को नष्ट करने की कसम खाई.

विवियन विल्सन का जवाब

मस्क की बेटी, जिन्होंने 2022 में अपना नाम बदलकर विवियन विल्सन कर लिया, ने उनसे दूरी बना ली है. ल मॉन्डे की रिपोर्ट के अनुसार, विवियन ने थ्रेड्स पर लिखा, “वह नहीं जानते कि मैं बचपन में कैसी थी, क्योंकि वह मेरे साथ थे ही नहीं. जब भी थे, मेरी फैमिनिटी (स्त्रीत्व) और क्वीयरनेस (विलक्षणता) के लिए मुझे तंग किया जाता था.”

वोक माइंड वायरस क्या है?

"वोक माइंड वायरस" एक शब्द है जिसे एलन मस्क जैसे कुछ लोग सामाजिक और सांस्कृतिक विचारधारा को आलोचनात्मक रूप से संदर्भित करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. सरल शब्दों में, यह उन विचारों को दर्शाता है जो सामाजिक न्याय, जेंडर पहचान, और समानता जैसे मुद्दों पर अत्यधिक जोर देते हैं, खासकर जब ये विचार कुछ लोगों को अतिवादी या दबाव डालने वाले लगते हैं. मस्क का मानना है कि ऐसी विचारधारा, खासकर जेंडर और पहचान से जुड़े मुद्दों पर, लोगों को गलत दिशा में ले जा सकती है, जैसे बच्चों को उनकी जेंडर पहचान बदलने के लिए प्रभावित करना.

यह शब्द "वोक" से आया है, जो मूल रूप से सामाजिक अन्याय के प्रति जागरूकता को दर्शाता था. मस्क इसे नकारात्मक रूप में देखते हैं, इसे एक ऐसी विचारधारा मानते हैं जो व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सीमित करती है. 
उनके अनुसार, यह समाज में तर्कसंगत सोच को कमजोर करता है.

X को खरीदने की बताई वजह

वोक माइंड वायरस के अलावा मस्क ने एक्स को खरीदने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि वोक विचारधारा के खिलाफ लड़ाई  इसको खरीदने के कारणों में से एक था. इसके अलावा वो चाहते थे कि लोगों को बोलने की आजादी मिले. उन्होंने कहा कि Grokipedia जल्द ही सुनिश्चित करेगा कि लोगों को निष्पक्ष और तथ्यात्मक जानकारी मिले.

 500 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले पहले इंसान बने मस्क

इसके अलावा एलन मस्क 500 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक बनने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं. फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर्स ट्रैकर के अनुसार, मस्क की संपत्ति 500 अरब डॉलर को पार कर चुकी है. टेस्ला के शेयरों में बुधवार को करीब 4% की उछाल से उनकी संपत्ति में 9.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. टेस्ला का बाजार पूंजीकरण अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 10% कम है, और मस्क की 12% हिस्सेदारी की कीमत लगभग 191 अरब डॉलर है.